img-fluid

गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

August 27, 2025

गढ़चिरौली: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षाबलों (Security Forces) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच बुधवार को भीषण मुठभेड़ (Encounter) हुई. पुलिस ने पुष्टि की है कि इस एनकाउंटर में चार नक्सली ढेर हो गए हैं. मौके से भारी मात्रा में हथियार (Weapons) बरामद किए गए हैं. इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. बता दें कि देशभर में नक्सवाद को साफ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम को ऑपरेशन पर भेजा गया. टीम ने कोपरशी गांव के पास जंगल में सर्च शुरू किया. तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई इस गोलीबारी के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग में चार नक्सली ढेर हो गए.


मुठभेड़ के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले. इसमें 1 इंसास रायफल, 2 एसएलआर और 1 थ्री-नॉट-थ्री रायफल शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि नक्सली इन हथियारों का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में थे. बरामद हथियारों से यह साफ है कि नक्सली लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय थे.

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि जंगल में अभी भी कुछ नक्सली छिपे हो सकते हैं. इसी वजह से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और ऑपरेशन अब भी जारी है. मुठभेड़ के चलते आसपास के गांवों में तनाव का माहौल है हालांकि पुलिस का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं.

Share:

  • 20 साल बाद देश में फिर कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स? मोदी सरकार ने दी CWG 2030 के लिए बिडिंग की मंजूरी

    Wed Aug 27 , 2025
    नई दिल्ली: साल 2010 के बाद अब करीब 20 साल बाद यानी 2030 में भारत (India) में एक बार फिर कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स (Commonwealth Games) हो सकते हैं. केंद्र सरकार (Central Government) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए बोली लगाने को मंजूरी दे दी है. इसके तहत गुजरात सरकार के साथ होस्ट कोलैबोरेशन एग्रीमेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved