img-fluid

हाईकोर्ट का बड़ा एक्‍शन, एक साथ किया ट्रायल कोर्ट के 135 जजों का ट्रांसफर

May 31, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बड़ी संख्या में जजों को ट्रांसफर किया है। शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज (Registrar General Arun Bhardwaj) के आदेश पर जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में अलग-अलग ट्रायल कोर्ट के 135 जजों का ट्रांसफर कर दिया। इस ट्रांसफर लिस्ट में दिल्ली दंगों के मामले की सुनवाई कर रहे जज समीर बाजपेयी और पुलस्त्य प्रमाचला का नाम भी शामिल है। हाई कोर्ट के आदेश पर जारी की गई इस लिस्ट में कई बड़े मामलों में शामिल जजों का नाम भी है।

दिल्ली हाई कोर्ट आदेश के अनुसार, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ASJ) समीर बाजेपेयी को विशेष न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) के रूप में साकेत कोर्ट ट्रांसफर कर दिया। एएसजे पुलस्त्य प्रमाचला को जिला न्यायाधीश (वाणिज्यिक) के रूप में पटियाला हाउस कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है।


स्पेशल जज न्याय बिंदु का भी तबादला कर दिया गया है। उन्होंने पिछले साल आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी। इसके अलावा वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज संजीव अग्रवाल को भी राउज एवेन्यू कोर्ट से तीस हजारी कोर्ट में जिला न्यायाधीश (वाणिज्यिक) के रूप में ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही श्रद्धा वाकर हत्याकांड की सुनवाई कर रहीं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ASJ) मनीषा खुराना कक्कड़ का भी ट्रांसफर कर दिया गया है।

स्पेशल जज अमिताभ रावत का ट्रांसफर राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट के संयुक्त रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है। विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) गोमती मनोचा का ट्रांसफर पटियाला हाउस कोर्ट से कड़कड़डूमा कोर्ट में किया गया है। उन्होंने हाल ही में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर एक निरस्तीकरण रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में18 ऐसे न्यायाधीशों को नाम भी शामिल है, जिन्हें ट्रेनिंग के बाद सत्र और जिला अदालतों में तैनात किया गया है।

Share:

  • CM मोहन यादव ने किया मेट्रो का सफर, शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने जताया आभार

    Sat May 31 , 2025
    इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने आज इंदौर में मेट्रो ट्रेन (Metro Train) का सफर कर ऐतिहासिक पल का अनुभव लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने मेट्रो की सुविधाओं, तकनीकी व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का अवलोकन करते हुए इसे इंदौर शहर के लिए गर्व का क्षण बताया। PM मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved