img-fluid

गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में बड़ा एक्शन, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

July 19, 2025

पटना। गैंगस्टर चंदन मिश्रा (gangster chandan mishra) की हत्या के मामले में बिहार पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है उनमें शास्त्री नगर थाने के एक सब-इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। पटना के पारस अस्पताल में पेरोल पर इलाज करा रहे गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उधर, पटना एसपी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिसकर्मियों के विरूद्ध एक्शन लिया गया है। वरीय पदाधिकारी द्वारा गश्ती एवं चेकिंग प्वाइंट्स में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की लगातार चेकिंग और समीक्षा की जा रही है। पारस अस्पताल में घटित घटना के मद्देनजर अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले बरतने के आरोप में शास्त्रीनगर थानान्तर्गत एक सब इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी एवं दो एएसआई और 02 सिपाही को सस्पेंड किया गया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


बिहार में बक्सर जिले के निवासी और गैंगस्टर चंदन मिश्रा की बृहस्पतिवार सुबह पटना के पारस अस्पताल के अंदर बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर था। इसके अलावा, तीन और पुलिसकर्मियों- एक एसआई और दो एएसआई- को राज्य की राजधानी में विभिन्न स्थानों पर उनकी सामान्य तैनाती के दौरान ढिलाई बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।

ये निलंबन हत्या के मामले से संबंधित नहीं थे। पटना (मध्य) एसपी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि गांधी मैदान के पास करगिल चौक पर तैनात एक एसआई को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो एएसआई- एक गर्दनी बाग पुलिस थाने से और दूसरा इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) पर तैनात- को कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Share:

  • डिजिटल भारत में मनोरंजन की नई परिभाषा लेकर आया है India Love Story

    Sat Jul 19 , 2025
    नई दिल्ली। डिजिटल एंटरटेनमेंट (Digital Entertainment) की दुनिया में India Love Story ने आधिकारिक रूप से अपनी शुरुआत कर दी है। यह नया प्लेटफ़ॉर्म (New Platform) छोटे-छोटे लेकिन दिल को छू लेने वाले वीडियो फ़िल्मों (Movies) के ज़रिए भारत के दिल यानी छोटे शहरों (Small Towns) में रहने वाले लोगों की भावनाओं, रिश्तों और प्यार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved