img-fluid

MP वक्फ बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, 27 करोड़ की वसूली का नोटिस जारी

July 29, 2025

भोपाल। भोपाल में वक्फ (Waqf in Bhopal) ने संपत्तियों के अवैध कब्जेदार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के इतिहास में आज तक की सबसे बड़ी रकम की वसूली का नोटिस जारी किया गया है। वक्फ बोर्ड ने 27 करोड़ की वसूली का नोटिस जारी किया है। नोटिस ईदारा यतीम खाना के प्रबंधक शाहिद अली खान को जारी किया। शाहिद अली पर वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को अपना बताकर किराए से देने का आरोप लगा है। आरोप है कि शाहिद अली ने 200 दुकानों को अवैध रूप से किराए पर दे दिया. फिर इनसे 24 करोड़ 85 लाख रुपये की वसूली भी कर ली. इतना ही नहीं उन पर वक्फ बोर्ड के प्रावधानों के उल्लंघन का भी आरोप लगा है।

दरअसल बेसहारा बच्चों के लिए नवाब शाहजहां बेगम ने अपनी प्रॉपर्टी वक्फ को दान की थी। आरोप है कि दान की गई इस प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस प्रॉपर्टी का इस्तेमाल निजी कमाई के लिए किया गया। मामले सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की। बोर्डने 27 करोड़ से ज्यादा की रिकवर का नोटिस जारी किया है। माना जा रहा है कि देश में वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी के गलत इस्तेमाल पर इतनी बड़ी वसूली नोटिस का ये पहला मामला है।


आरोप है कि बोर्ड की इजाजत के बाद 21 साल से इज्तिमा बाजार लगाया जा रहा था। 200 दुकानों से 24 करोड़ से ज्यादा की वसूली की गई, जिसका कोई हिसाब-किताब नहीं है। इसके साथ ही वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को निजी बताकर एक अस्पताल को किराए पर दे दिया गया। वक्फ बोर्ड के मुताबिक यतीम-गरीब मुस्लिमों के हक पर डाका डालने वाले से वसूल कर गरीब बच्चों के कल्याण और शिक्षा में वसूली की रकम खर्च की जाएगी।

Share:

  • MP के इस जिले में बनेगा बिजली उपकरणों का हब, विक्रम उद्योगपुरी के विस्तार को मिली मंजूरी

    Tue Jul 29 , 2025
    भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मध्यप्रदेश को औद्योगिक विकास की दिशा में एक और अहम मंजूरी मिली है। नर्मदापुरम जिले के मोहासा-बाबई क्षेत्र में प्रथम चरण में 1034 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र के द्वितीय चरण की अनुमति प्रदान की है। इसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved