
नई दिल्ली । बंगाल पुलिस एसटीएफ (Bengal Police STF) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बड़ी आतंकी साजिश (Terrorist Plot) को नाकाम किया है. STF ने नॉर्थ 24 परगना से दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है. ये दोनों आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda Terrorists) से जुड़े बताए जा रहे हैं. गिरफ्तारी के वक्त आतंकियों के पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ है.
पकड़े गए इन संदिग्धों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों राज्य में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे. अब गुरुवार यानी 18 अगस्त को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गिरफ्तार किए गए इन संदिग्धों में एक का नाम अब्दुर रकीब सरकार उर्फ हबीबुल्लाह उर्फ हरीफ है और वह दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर का रहने वाला है. वहीं दूसरे संदिग्ध का नाम काजी अहसान उल्लाह उर्फ हसन हैं. एसटीएफ ने इन दोनों में से सबसे पहले हरीफ को ही गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ की गई तो काजी अहसान उल्लाह नाम सामने आया जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.
क्या है अलकायदा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के बाद 17 लोगों के नाम सामने आए हैं. दोनों ही अलकायदा आतंकी हैं. बता दें कि अलकायदा एक आतंकी संहठन है जिसकी स्थापना साल 1988 में ओसामा बिन लादेन ने और अब्दुल्लाह आजम ने किया था. इस संगठन को अफगानिस्तान में सोवियत संघ के दखल होने के बाद बनाया गया. एक रिपोर्ट की माने तो इस संगठन के पास 20 हजार से ज्यादा लड़ाके हैं और 70 देशों तक फैला हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved