img-fluid

जर्मनी में बड़ा हमला, अफगान युवक ने कार से 28 लोगों को कुचला

February 13, 2025

बर्लिन: यूरोपीय देश जर्मनी में अमेरिका के न्‍यू ओर्लियंस अटैक को दोहराया गया है. सिरफिरे युवक ने म्‍यूनिख सिक्‍योरिटी कॉन्‍फ्रेंस से पहले कार अटैक को अंजाम दिया है. आरोपी ने भीड़ पर तेज रफ्तार कार चढ़ा दी. इस घटना में कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. आरोपी अफगानिस्‍तान का रहने वाला है और जर्मनी में शरण मांग रहा था. दर्जनों लोगों को कार से कुचलने की घटना पर बावेर‍िया के गवर्नर ने पहला रिएक्‍शन दिया है. उन्‍होंने कहा कि यह एक हमला है. बता दें कि अमेरिका के न्‍यू ओर्लियंस के बर्बन स्‍ट्रीट में लोग जब नए साल का जश्‍न मना रहे थे तो उसी दौरान एक शख्‍स ने ट्रक से लोगों को रौंद दिया था. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी. बाद में इसे आतंकवादी घटना करार दिया गया था.


जानकारी के अनुसार, दर्जनों लोगों को कार से कुचलने की घटना को म्‍यूनिख में सुबह तकरीबन 10:30 बजे अंजाम दिया गया. यूनियन का विरोध प्रदर्शन चल रहा था और उसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग वहां इकट्ठा हुए थे. तभी एक युवक तेज रफ्तार में कार चलाता हुआ आया और लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 28 लोग घायल हो गए. स्‍थानीय अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बताई गई है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

अधिकारियों ने बताया कि म्‍यूनिख में तेज रफ्तार कार से दर्जनों लोगों को कुचलने वाला आरोपी अफगानिस्‍तान का रहने वाला है और उसकी उम्र तकरीबन 24 साल है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अफगान युवक जर्मनी में शरण मांग रहा था. हालांकि, अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि युवक ने शरण न मिलने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया या फिर कुछ और वजह है. म्‍यूनिख में कार अटैक के बाद पुलिस और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं. पुलिस ने हालांकि स्‍पष्‍ट किया कि आरोपी को काबू कर लिया गया है और अब वह कोई खतरा नहीं है.

Share:

  • 'पेट में बेटी है', अल्ट्रासाउंड वाले की बात पर महिला ने गिराया बच्चा, बाद में पता चला वह तो बेटा था

    Thu Feb 13 , 2025
    हजारीबाग: भ्रूण लिंग जांच व हत्या रोकने के लिए सरकार ने कई प्रकार के नियम और कानून बनाए हैं. लेकिन आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो लोगों को सोचने का विवश कर देता है. ताजा मामला जिले का चौपारण प्रखंड का है. जहां एक महिला  बेटे की चाह एक निजी क्लिनिक पर भ्रूण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved