
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज बड़ी आसानी से जीती थी लेकिन टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या एंड कंपनी का बुरा हाल है. पांच मैच की सीरीज के पहले पहले दोनों टी20 मैच टीम इंडिया हार गई. वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में भारत को 2 विकेट से हराया. वेस्टइंडीज के क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब कैरेबियाई टीम ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत को लगातार दो मैच में शिकस्त दी है. इससे पहले, कभी ऐसा नहीं हुआ था.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई टी20 सीरीज में टीम इंडिय का ही पलड़ा भारी रहा है. पिछली पांचों टी20 सीरीज टीम इंडिय़ा ने जीती है. वेस्टइंडीज ने 2016 और 2017 में अपने घर में ही टी20 सीरीज में भारत को हराया था. हालांकि, इन दोनों सीरीज में भी वेस्टइंडीज ने लगातार दो मैच में भारत को नहीं हराया था.
2017 के वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया टी20 सीरीज 1-0 से हारी थी और इससे एक साल पहले भी 2 टी20 की सीरीज वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीती थी. तब एक मैच बारिश में धुल गया था. इससे पहले भी वेस्टइंडीज ने 2016 में भारत को लगातार 2 टी20 में हराया था लेकिन ये दोनों मैच एक ही सीरीज के नहीं थे. एक मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को उसके घर में मात दी थी जबकि दूसरा मैच अपने घर में हराया था.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 8 टी20 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं. इसमें से 6 भारत ने जबकि 2 वेस्टइंडीज ने जीती है. वहीं, मौजूदा टी20 सीरीज की अगर बात करें तो दूसरा टी20 गुयाना में खेला गया था. भारत ने इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 153 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 7 गेंद रहते 155 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने अर्धशतक ठोका था. पहला टी20 वेस्टइंडीज ने 4 रन से जीता था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved