img-fluid

कांग्रेस को बड़ा झटका, अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

April 28, 2024

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए टिकट बंटवारे को लेकर दिल्ली (Delhi) कांग्रेस (Congress) में असंतोष खुलकर सामने आ रहा है। ताजा मामले में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष (Delhi President) अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने अपने पद से इस्तीफा (resigns) दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) को भेजा है।


दीपक बाबरिया पर लगाए बड़े आरोप
अरविंदर सिंह लवली ने अपने चार पेज के इस्तीफे में पार्टी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “प्रभारी ने मुझे पंगु बना रखा है, वह मुझे पार्टी नहीं चलाने दे रहे हैं। मेरी सलाह पर कोई नियुक्ति नहीं की जाती है। प्रदेश कांग्रेस की रजामंदी नहीं होने पर भी आप के साथ गठबंधन किया गया।”

उन्होंने आगे कहा कि तीन सीटों के प्रत्याशियों को चुनने में भी प्रदेश इकाई की सहमति नहीं ली गई। उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उदित राज को स्थानीय उम्मीदवारों को दरकिनार कर टिकट दिया गया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध और उनकी भावनाओं की भी उपेक्षा की जा रही है।

इससे पहले हाल ही में कांग्रेस सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजकुमार चौहान ने पार्टी से इस्तीफा दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के व्यवहार को बताया था। मालूम हो कि इस बार दिल्ली की सातों सीटों पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। सीट बंटवारे के तहत आप को चार और कांग्रेस के खाते में तीन सीटें आई हैं।

कन्हैया कुमार को टिकट देने के खिलाफ थे अरविंदर सिंह- भाजपा
इस पर भाजपा नेता तजिंदर बग्गा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अरविंदर सिंह लवली पाजी एक राष्ट्रवादी हैं, और वह कन्हैया कुमार को टिकट देने के खिलाफ थे। पार्टी की आंतरिक बैठक में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया कि वे कन्हैया को टिकट न दें क्योंकि उन्होंने भारतीय सेना को अपशब्द कहे हैं। हालांकि, किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।

Share:

  • आखिरी मौका दे रहे हैं; हमास को नया ऑफर देकर इजरायल ने गाजा में बरसाए बम, कई मासूम मरे

    Sun Apr 28 , 2024
    गाजा/तेलअवीव। गाजा (Gaza) पट्टी में इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) आतंकियों के बीच युद्ध को 200 दिन से ज्यादा वक्त हो गया लेकिन, अभी तक न हमास ने घुटने टेके हैं और न ही इजरायल ने हमले (attacks) कम किए हैं। हालांकि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम (Ceasefire) की बातचीत भी चल रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved