
नई दिल्ली: गुजरात उपचुनाव (Gujarat by-poll) में मिली हार के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका (Big setback to Congress) लगा है. प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजों की जिम्मेदारी लेते हुए मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लंबा पोस्ट लिखा है.
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि मुझे भारत की सबसे पुरानी और बेशक भारत की सबसे अच्छी राजनीतिक पार्टी का अनुशासित सिपाही होने पर बहुत गर्व है. मैंने कड़ी मेहनत की है और हमेशा अपनी पार्टी को सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है. दुर्भाग्य से हम आज सफल नहीं हुए. हम विसावदर और काडी उपचुनाव हार गए हैं.
गोहिल ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हमारे दूरदर्शी नेता राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और निश्चित रूप से हमारे गुजरात प्रभारी मुकुल वासनिक के समर्थन और सहयोग की सराहना करता हूं. राजीव जी और सोनिया जी का मार्गदर्शन मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद रहा है. मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा.
उन्होंने कहा कि मैंने नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार की है और कुछ घंटों पहले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. मैं अपने सभी पार्टी नेताओं, पार्टी के बेहतरीन बब्बर शेर कार्यकर्ताओं, मेरे शुभचिंतकों, मीडिया और अन्य सभी लोगों को उनके समर्थन और मुझ पर विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved