
डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बारिश से प्रभावित रहा है। पहले दिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया था और दूसरे दिन भी महज 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया था। बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल देरी से शुरू होगा। अब मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होगा।
68वां ओवर कराने आए काइल जैमिसन ने ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान कोहली का बड़ा विकेट लिया। जैमिसन की एलबीडब्ल्यू की अपील को अंपायर ने स्वीकार करते हुए आउट करार दिया। कोहली ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू की मांग की, लेकिन रिव्यू में भी कोहली आउट ठहराए गए। विराट कोहली 132 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर पंत आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved