img-fluid

भारत की ओलंपिक स्टार कमलप्रीत कौर को बड़ा झटका, लगा 3 साल का बैन

October 12, 2022

डेस्क: टोक्‍यो ओलिंपिक में अपने खेल से हर किसी का दिल जीतने वाली डिस्‍कस थ्रो कमलप्रीत कौर के करियर को बड़ा झटका लगा है. उन्‍हें 3 साल के लिए बैन कर दिया गया है. टोक्‍यो ओलिंपिक में कमलप्रीत भले ही मेडल न जीत पाई हो, मगर उन्‍होंने 63.70 मीटर का बेस्‍ट थ्रो करके छठा स्‍थान हासिल किया था.

पिछले 18 साल में ट्रेक एंड फील्‍ड इवेंट में किसी भी भारतीय महिला का संयुक्‍त रूप से ये दूसरा बेस्‍ट प्रदर्शन था. 2010 में कृष्‍णा पूनिया भी छठे स्‍थान पर रही थी. जबकि 2004 में अंजू बॉबी जॉर्ज 5वें स्‍थान पर रही थी. एथलेटिक्‍स इंटीग्रिटी यूनिट ने बुधवार पर कमलप्रीत पर 3 साल के बैन का ऐलान किया.


यूनिट ने कहा कि 26 साल की कमलप्रीत पर प्रतिबंधित दवा Stanozolol का इस्‍तेमाल करने के लिए बैन लगाया गया है. कमलप्रीत पर बैन 29 मार्च 2022 से लागू होगा. 7 मार्च 2022 को पटियाला में उनका सैंपल लिया गया था.

जांच में पता चला कि इसी साल फरवरी में एक प्रोटीन सप्‍लीमेंट के 2 स्‍कूप का सेवन किया, जिसमें स्‍टैनोजोलोल के अंश पाए गए. 27 सितंबर 2022 को भारतीय खिलाड़ी ने डोपिंग रोधी नियम का उल्‍लंघन माना और परिणाम को स्‍वीकार किया. कमलप्रीत को जल्‍दी गलती मानने के कारण एक साल की छूट दी गई थी.

Share:

  • Breast Cancer: ज्यादा उम्र में शादी करने से हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर, ये हैं इसके लक्षण

    Wed Oct 12 , 2022
    डेस्क: दुनियाभर में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. WHO कि रिपोर्ट बताती है कि भारत में भी पिछले 10 सालों में स्तन कैंसर के मामलों में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस बीमारी के बारे में महिलाओं में जागरूकता की काफी कमी है. इस वजह से ब्रेस्ट कैंसर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved