
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (indian premier league 2024) सीजन शुरू होने से 4 दिन पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians captained by Hardik Pandya) को जबरदस्त झटका लगा है. टूर्नामेंट की तैयारियों में लगी 5 बार की चैंपियन मुंबई का एक अहम गेंदबाज बाहर हो गया है. पिछले सीजन में मुंबई के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बेहरनडॉर्फ की जगह लेने के लिए मुंबई ने बाएं हाथ के ही एक और तेज गेंदबाज को बुलाया है, जो कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान में बाबर आजम की टीम के लिए अपना जलवा दिखा रहा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved