img-fluid

श्रीलंका को बड़ा झटका, ICC ने छीनी वर्ल्ड कप की मेजबानी

November 21, 2023

नई दिल्ली: यश ढुल की कप्तानी (Yash Dhull’s captaincy) ने भारत में पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup) का खिताब अपने नाम किया था. इस बार भी टीम इंडिया (team india) ये वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी जो अगले साल खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप को लेकर अब आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. आईसीसी ने अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के वेन्यू को बदल दिया (Changed the venue of Under-19 World Cup) है. आईसीसी ने अहमदाबाद में हुई बैठक में ये फैसला लिया. पहले ये वर्ल्ड कप भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में होना था लेकिन अब आईसीसी ने इसमें बदलाव किया है और साउथ अफ्रीका में ये वर्ल्ड कप आयोजित कराने का फैसला किया है. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी.

आईसीसी ने कुछ दिन पहले ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड किया था. आईसीसी ने अपनी बैठक में इस पर काफी देर तक चर्चा की और फिर फैसला किया कि श्रीलंका में क्रिकेट लगातार चालू रहेगा लेकिन बोर्ड के सस्पेंशन के फैसले को बदला नहीं जाएगा. इसी के चलते श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से मेजबानी छीनी गई है.


अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से 15 फरवरी के बीच खेला जाना है. लेकिन इस दौरान, साउथ अफ्रीका20 लीग का आयोजन होना है. ये लीग 10 जनवरी से 10 फरवरी के बीच खेली जाएगी. ऐसे में बहुत संभावना है कि दोनों टूर्नामेंट के आयोजन में साउथ अफ्रीका को दिक्कत आए. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के एक अधिकारी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि दोनों इवेंट्स को आयोजित कराने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. अंडर-19 वर्ल्ड कप को ओमान और यूएई में आयोजित कराने पर भी विचार किया गया था, लेकिन फिर साउथ अफ्रीका को प्राथमिकता दी गई इसका कारण वहां मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर है.

भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है. भारत ने खिताब पांच बार जीता है. मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने सबसे पहले 2000 में ये खिताब जीता था. इसके बाद 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना. 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में भारत ने फिर खिताब जीता. 2018 में फिर भारत पृथ्वी शॉ की कप्तानी में चैंपियन बना और 2022 में यश ढुल की कप्तानी में ये खिताब जीता. साउथ अफ्रीका में टीम अब मौजूदा विजेता के तौर पर उतरेगी.

Share:

  • कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Tue Nov 21 , 2023
    बारां । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो (Be it Ministers or MLAs in Congress) सब बेलगाम हैं (Everyone is Unbridled) और जनता त्रस्त है (Public is Suffering) । आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के बारां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved