img-fluid

वनडे सीरीज हारते ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया ने भारत से छीना नंबर 1 का ताज

March 23, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । भारतीय टीम (Indian team) के लिए वर्ल्ड कप ईयर में सबसे शर्मनाक बात ये रही कि वे वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार गए। इस हार को भारतीय टीम और टीम के फैंस पचा ही रहे थे कि उधर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने एक और बम भारतीय प्रशंसकों पर गिरा दिया।

दरअसल, भारतीय टीम से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (one day international cricket) में नंबर वन टीम का दर्जा छिन गया है। ये किसी और ने नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छीना है, जिसने 2-1 से वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है। यहां तक कि भारत ने पहला वनडे मैच आसानी से जीत लिया था।


वनडे सीरीज का आखिरी मैच खत्म होते ही आईसीसी ने ICC ODI Team Rankings जारी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 अंकों के साथ शीर्ष पर है, लेकिन भारत की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है। इस सीरीज से पहले और सीरीज के पहले मुकाबले के बाद भारत नंबर वन था।

हालांकि, अभी भी भारत (India) के खाते में 113 अंक हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो मैच जीतकर नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों टीमों के खाते में 111-111 अंक हैं। ऐसे में आने वाले वनडे इंटरनेशनल मैच इन टीमों के टीम रैंकिंग्स को देखते हुए रोमांचक होंगे, जहां रैंकिंग में बदलाव देखे जाएंगे।

Share:

  • हनुमान जी को लेकर विवादित पोस्ट करने पर पाकिस्तान में पत्रकार गिरफ्तार, ईशनिंदा का प्रकरण दर्ज

    Thu Mar 23 , 2023
    इस्लामाबाद (islamabad) । पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में हनुमान जी (Hanumanji) को लेकर विवादित पोस्ट (disputed post) करने के मामले में ईशनिंदा कानून (blasphemy law) के तहत एक पत्रकार (Journalist) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। पत्रकार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि अब तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved