
नई दिल्ली। बिग बॉस (Bigg Boss) फेम एक्ट्रेस अर्शी खान (Arshi Khan) की गाड़ी एक एक्सीडेंट का शिकार हो गई। हालांकि वह इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गई हैं। एक्ट्रेस ने दिल्ली में शूटिंग के लिए आई हुई थीं जहां उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्सीडेंट दिल्ली के शिवालिक रोड के मालवीय नगर के पास हुआ। अर्शी के परिवार ने दुर्घटना की खबर की पुष्टि की है।
View this post on Instagram
बड़े पर्दे पर जल्द ही करेंगी डेब्यू?
अर्शी खान ‘विश’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। जल्द ही उनके बड़े पर्दे पर कदम रखने की भी खबरें आ रही थीं लेकिन इसी बीच उनके एक्सीडेंट के खबर सामने आई हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस अर्शी को भारत में पॉपुलैरिटी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के जरिए मिली थी। उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में खूब हंगामा मचाया था।
View this post on Instagram
पुरुषों के साथ लड़ना चाहती हैं कुश्ती!
अर्शी ने अपने हालिया बयान में बताया था कि वह कुछ दायरों तक सीमित नहीं रहना चाहती हैं इसीलिए वह इन दिनों कुश्ती सीख रही हैं। अर्शी ने कहा, ‘मैं भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहती हूं। मुझे एक आदमी के साथ लड़ने में भी कोई दिक्कत नहीं है. मुझे लगता है कि इससे मुझे यह उजागर करने में मदद मिलेगी कि आज की दुनिया में कोई और लिंग भेदभाव नहीं है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved