img-fluid

बड़ी लापरवाही! कोरोना पॉजिटिव चोर के साथ स्वस्थ चोर को भेजा गया जेल

April 13, 2021

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक चोर के कोरोना संक्रमित (Thief Corona Infected) पाए जाने के बाद भी उसे स्वस्थ चोर के साथ जेल ले जाया गया। चोरी के एक मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। दोनों की कोर्ट में पेशी हुई, जिसके बाद दोनों का कोरोना टेस्ट कराया गया था।

एक चोर कोरोना संक्रमित निकला, बावजूद इसके दोनों को एक साथ जेल ले जाया (Sent Jail Together) गया। इस मामले पर जीआरपी के एक अधिकारी (GRP Officer) ने बताया कि चोरों को जेल ले जाते समय उनकी गाड़ी में कुछ कमी आ गई थी। गाड़ी टूटने (Vehicle Broke Down) की वजह से दोनों को पैदल ही साथ-साथ जेल ले जाना पड़ा। टेस्ट कराने पर दोनों में से एक चोर कोरोना संक्रमित पाया गया था।

संक्रमित के साथ जेल भेजा गया स्वस्थ चोर

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां
एक तरफ सरकार लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है। वहीं कोरोना संक्रमित पाए जाने पर भी दो चोरों को एक साथ जेल लेकर जाने से पुलिस विभाग पर सवाल खड़ा हो रहा है। बढ़ते संक्रमण के दौर में इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।

Share:

  • कोरोना के बीच पानी से भी संषर्ष कर रहे भोपालवासी

    Tue Apr 13 , 2021
    भोपाल। एक तरफ जहां लोग वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण (Global epidemic corona infection)  से संघर्ष कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में पानी के लिए भी जूझना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के कई इलाकों में इस समय भीषण जल संकट (Severe water crisis) गहरा गया है। लोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved