img-fluid

बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव: लिखना कम, समझना ज्यादा

December 16, 2025

  • 7 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, नए पैटर्न के सैंपल पेपर जारी

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र पैटर्न में बड़ा बदलाव करते हुए इस वर्ष सीबीएसई पैटर्न को पूरी तरह लागू कर दिया है। इसके तहत प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का वेटेज बढ़ा दिया गया है, जबकि दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या घटाई गई है। माशिमं द्वारा सभी विषयों के नमूना प्रश्नपत्र (सैंपल पेपर) वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिससे छात्रों और शिक्षकों को नए पैटर्न को समझने में सहूलियत मिल रही है। मुख्य परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होगी। इससे पहले जनवरी में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।


सीबीएसई पैटर्न पर आधारित नया प्रश्नपत्र पैटर्न
नए पैटर्न के अनुसार प्रत्येक प्रश्नपत्र में 30 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न अनिवार्य रूप से पूछे जाएंगे। इनमें बहुविकल्पी, रिक्त स्थानों की पूर्ति, सत्य-असत्य, सही जोड़ी मिलान और एक वाक्य में उत्तर जैसे प्रश्न शामिल हैं। माशिमं ने अति लघुउत्तरीय प्रश्नों की संख्या बढ़ाई है, जबकि दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या घटा दी गई है। जहां पहले चार दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते थे, वहीं अब लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तीन-तीन ही रहेंगे। इससे छात्रों पर लंबे उत्तर लिखने का दबाव कम होगा और समझ आधारित मूल्यांकन को बढ़ावा मिलेगा।

ऐसी है 10वीं-12वीं की नई अंक योजना
10वीं के प्रश्नपत्र (75 अंक) में 30 अंक वस्तुनिष्ठ, 24 अंक अति लघुउत्तरीय, 9 अंक लघुउत्तरीय और 12 अंक दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए निर्धारित किए गए हैं।वहीं 12वीं के नॉन-प्रायोगिक विषयों के 80 अंकों के प्रश्नपत्र में 32 अंक वस्तुनिष्ठ, 20 अंक अति लघुउत्तरीय, 12 अंक लघुउत्तरीय और 16 अंक दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के होंगे। इसके साथ ही बोर्ड ने पिछले वर्ष के मेधावी विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। स्कूलों में इनका प्रिंट निकालकर विद्यार्थियों को उत्तर लेखन की सही विधि समझाई जा रही है। माशिमं का मानना है कि इस बदलाव से छात्रों की तैयारी अधिक प्रभावी और संतुलित हो सकेगी।

Share:

  • BSF के आईजी ने तैयार किया था बांग्लादेश के 'अंतिम संविधान' का ड्राफ्ट, मिला यह शीर्ष सम्मान

    Tue Dec 16 , 2025
    नई दिल्ली। बीएसएफ (BSF) वही जांबाज फोर्स (Force) है, जिसने बांग्लादेश (Bangladesh) की मुक्ति की लड़ाई में भारतीय सेना (Indian Army) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था। कई मोर्चों पर तो अकेले बीएसएफ ने ही पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) को करारा जवाब दिया था। बीएसएफ के तत्कालीन चीफ लॉ अफसर, कर्नल एमएस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved