img-fluid

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बड़ा बदलाव, 18 पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

August 16, 2025

डेस्क: दिल्ली (Delhi) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेल प्रशासन ने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर (Transfer) किए हैं. तीन जेल सुपरिटेंडेंट सहित 18 अफसर-कर्मचारियों को बदला गया है. इनमें जेल नंबर-8 में तैनात छह अधिकारी भी शामिल हैं, जहां हाल ही में कैदियों (Prisoners) से मिलीभगत के आरोप में 9 अधिकारियों को सस्पेंड (Suspended) किया गया था. सभी को अलग-अलग जेलों और केंद्रों में भेजा गया है.


सूत्रों के अनुसार, सुपरिटेंडेंट ओम प्रकाश निमोरिया को जेल नंबर-2 से मुख्यालय भेजा गया है. जबकि, मुख्यालय में तैनात प्रमोद कुमार गुप्ता को जेल नंबर-3 की कमान सौंपी गई है. पवन कुमार, जो जेल नंबर-3 में थे, अब जेल नंबर-2 का कार्यभार संभालेंगे. इसके अलावा तीन असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और तीन वार्डन का भी ट्रांसफर किया गया है.

जेल नंबर-5 के वार्डन को लामपुर डिटेंशन सेंटर भेजा गया. जबकि, मुख्यालय के सात कर्मचारियों में से पांच को जेल नंबर-8 और दो को जेल नंबर-5 में तैनात किया गया है. जेल सूत्र बताते हैं कि पिछले तीन महीनों में तिहाड़ में सौ से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर हो चुका है. आधिकारिक तौर पर इसे रुटीन प्रक्रिया बताया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे कैदियों से अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका प्रमुख कारण मानी जा रही है.

Share:

  • शशि थरूर भी नहीं समझ पाए इस शख्स की अंग्रेजी, बोले- कहना क्या चाहते हो भाई, इंटरनेट यूजर्स ने लिए मजे

    Sat Aug 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) अपनी शानदार शब्दावली और लेखनी के लिए मशहूर हैं। वह अक्सर लोगों को डिक्शनरी ढूंढने पर मजबूर कर देते हैं। लेकिन इस बार थरूर खुद एक मजेदार और उलझाने वाले जवाब को लेकर फंस गए, जिसने उन्हें चुप करा दिया। यह बात शुरू हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved