img-fluid

एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर रिपोर्ट में बड़ा दावा- ‘कैप्टन ने बंद किया विमान के इंजन का फ्यूल’

July 17, 2025

डेस्क: गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया विमान (Air India Plane) के 2 पायलट की आखिरी बातचीत की कॉकपिट रिकॉर्डिंग (Cockpit Recording) इस ओर इशारा करती है कि कैप्टन (Captain) ने विमान के इंजन का फ्यूल (Fuel) बंद कर दिया था. ये जानकारी अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल (American media Wall Street Journal) की तरफ से दी गई है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ा रहे फर्स्ट ऑफिसर ने ज़्यादा अनुभवी कैप्टन से पूछा कि उन्होंने रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद स्विच को कटऑफ स्थिति में क्यों कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद फर्स्ट ऑफिसर ने घबराहट जताई, जबकि कैप्टन शांत रहे.


प्लेन क्रैश में कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर की भी जान चली गई, जिन्हें कुल 15,638 घंटे और 3,403 घंटे उड़ान का अनुभव था. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एआईआईबी) की एक प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें बताया गया है कि दोनों इंजनों के फ्यूल कटऑफ स्विच उड़ान भरने के कुछ ही क्षणों बाद एक के बाद एक कटऑफ स्थिति में पहुंच गए थे. रिपोर्ट के अनुसार उड़ान भरने और दुर्घटना के बीच का समय केवल 32 सेकंड था.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मामले के जानकारों, अमेरिकी पायलटों और जांच पर नज़र रख रहे सुरक्षा विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि प्रारंभिक रिपोर्ट में दिए गए विवरणों से पता चलता है कि कैप्टन ने ही स्विच बंद किए थे. आगे कहा, “रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि स्विच बंद करना गलती से हुआ था या जानबूझकर.”

Share:

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ED की 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, बैंक खोलकर लोगों से की गई करोड़ों की ठगी

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कॉपरेटिव सोसायटी (Co-operative Society) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले ( Money Laundering Case) को लेकर कर्नाटक (Karnataka) में 15 से अधिक जगहों पर छापेमारी की. इस मामले में ईसीआईआर दर्ज (ECIR Filed) की गई है, जो बेंगलुरु के कई पुलिस थानों में एन. श्रीनिवास मूर्ति और उनके परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved