
नई दिल्ली। विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइन के सिस्टम पर मंगलवार रात साइबर अटैक हुआ। इसके चलते रात की और बुधवार सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुईं। इस संबंध में एयरलाइन के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि यह एक रैनसमवेयर अटैक था।
इस साइबर अटैक की वजह से सुबह की उड़ानों पर भी असर पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि इसका पता चलते के बाद हालांकि, आईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हालात पर काबू पा लिया है और उसे अब पूरी तरह से ठीक कर लिया। गौरतलब है कि स्पाइसजेट एयरलाइन के पास 91 विमानों बेड़ा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved