
कीव। यूक्रेन में संकट (Ukraine crisis) गहराता जा रहा है. रूस (Russia) के तीखे तेवरों के बीच यूक्रेन (Ukraine) में मंगलवार को देश की सरकारी साइटों और प्रमुख बैंकों पर (Government sites and major banks) साइबर हमला (cyber attack) हुआ है. इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. उनका बैंकों में पैसा जमा है. लिहाजा ऑनलाइन भुगतान तक रुक (wait till online payment) गए हैं. वहीं सरकार ने आश्वस्त किया है कि लोगों का पैसा सुरक्षित है. साथ ही कहा कि यह रूस (Russia) की शरारत हो सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved