img-fluid

बड़ी डील: महिंद्रा ने SML इसुजु लिमिटेड में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण

August 03, 2025

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) (Mahindra & Mahindra Limited – M&M)की झोली में एक और कंपनी (Another Company) आई है। दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने SML इसुजु लिमिटेड (एसएमएल) में 58.96 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी के अधिग्रहण के पूरा कर लिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। इस अधिग्रहण के साथ SML इसुजु लिमिटेड (SML Isuzu Limited) का नाम बदलकर ‘SML महिंद्रा लिमिटेड’ किया जाएगा। इसकी मंजूरी कंपनी के निदेशक मंडल ने दे दी है। अब इसे रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी), अन्य केंद्रीय रजिस्ट्रेशन सेंटर, निकायों से हरी झंडी का इंतजार है।


मैनेजमेंट में बदलाव
महिंद्रा समूह में एयरोस्पेस एवं डिफेंस, ट्रक, बस एवं निर्माण उपकरण विभाग के अध्यक्ष विनोद सहाय को SML इसुजु लिमिटेड का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, वेंकट श्रीनिवास ने कार्यकारी कार्यालय के मुख्य निदेशक का कार्यभार संभाला है।

बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 650 रुपये प्रति शेयर की दर से SML में 58.96 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने पर सहमति व्यक्त की थी। यह कुल 555 करोड़ रुपये का निवेश है। यह महिंद्रा के लिए 3.5 टन से अधिक के कॉमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस क्षेत्र में कंपनी की वर्तमान में 3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है जबकि 3.5 टन से कम के हल्के कॉमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 54.2 प्रतिशत है। SML की बात करें तो यह कंपनी 1983 में वजूद में आई थी।

जून तिमाही के नतीजे
चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़कर 4,083 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 3,283 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 45,529 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 37,218 करोड़ रुपये थी।

Share:

  • सनातन धर्म पर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का जिक्र

    Sun Aug 3 , 2025
    डेस्क: एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने सनातन धर्म (Sanatan Dharma) को लेकर एक विवादित बयान दिया है, उनका कहना है कि सनातन धर्म ने देश को पीछे खींचा है. सनातन धर्म ने भारत (India) का नुकसान किया है, उन्होंने यह भी दावा किया कि सनातन नाम से कोई धर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved