img-fluid

NZ वनडे सीरीज से पहले बड़ा फैसला: ऋषभ पंत बाहर, ईशान किशन को मिल सकती है एंट्री

December 28, 2025

नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड(India vs New Zealand) तीन मैच की वनडे सीरीज (ODI series)का आगाज 13 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। मगर रिपोर्ट्स आ रही है कि ऋषभ पंत को वनडे टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। पंत को साउथ अफ्रीका(South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में चुना गया था, मगर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। पंत को ड्रॉप कर चयनकर्ता विस्फोटक (चयनकर्ता विस्फोटक )बल्लेबाज ईशान किशन को स्क्वॉड में जगह देने का मन बना रहे हैं। किशन ने हाल ही में अपने डोमेस्टिक परफॉर्मेंस के दम पर टी20 वर्ल्ड कप टीम(टी20 वर्ल्ड कप टीम) जगह बनाई है, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैच की टी20 सीरीज का भी हिस्सा होंगे।

इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई इस हफ्ते के अंत तक India vs New Zealand ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। पंत की जगह ईशान किशन को चुनने का फैसला टीम की दिशा में बदलाव का संकेत देता है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट 2025-26 सीजन के आखिरी घरेलू असाइनमेंट से पहले फॉर्म और बैलेंस पर विचार कर रहा है।

ईशान किशन के स्क्वॉड में आने से ना सिर्फ भारत को केएल राहुल का बैकअप विकेट कीपर मिलेगा, बल्कि ईशान किशन बैकअप ओपनर भी होंगे, जो मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करना जानता है।
ऋषभ पंत ने आखिरी बार भारत के लिए 7 अगस्त, 2024 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था। हालांकि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज किसी भी मैच में नहीं खेला। मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सेलेक्टर्स ने अब न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पंत को टीम में न रखने का फैसला किया है।

पंत की गैरमौजूदगी में, दो साल से ज्यादा समय बाद वनडे टीम में वापसी के लिए ईशान किशन सबसे आगे माने जा रहे हैं। किशन ने आखिरी बार भारत के लिए 50 ओवर का मैच 11 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। तब से, इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह बनाने की दावेदारी मजबूत की है।

 


 

ईशान किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और झारखंड को टूर्नामेंट में पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस लेफ्ट-हैंडर ने उसी फॉर्म को विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रखा और 24 दिसंबर को कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों में शतक जड़ा – जो किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज़ लिस्ट A शतक है।

Share:

  • इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ जन आक्रोश प्रदर्शन

    Sun Dec 28 , 2025
    15 हजार से अधिक लोग सडक़ों पर उतरे, हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में गूंजा हम सब एक हैं का नारा इन्दौर। बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं (Hindus) पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को शहर में अभूतपूर्व जन आक्रोश (Public outrage) देखने को मिला। पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) के नेतृत्व में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved