img-fluid

एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला… वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 से हटी रोक

October 17, 2024

उज्जैन। उच्च माध्यमिक यानी वर्ग1 शिक्षक भर्ती से जुड़े उम्मीदवारों के लिये बड़ा फैसला हुआ है। एमपी हाईकोर्ट ने भर्ती पर से रोक हटा दी है। वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के चयनित शिक्षकों के अब ज्वाइनिंग लेटर जारी हो सकेंगे। वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2018 में ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के केस के कारण 2023 की भर्तीं के ज्वाइनिंग लेटर पर रोक लगी हुई थी, जिसे अब हटा दिया गया है। वर्गं1 शिक्षक भर्ती 2018 में ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के केस की सुनवाई 12 नवंबर को होगी। उससे पहले विभाग डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और च्वाइस फिलिंग कर चुके 4 हजार से अधिक चयनित शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर देगा। विभाग के पास कोर्ट का आदेश आते ही ज्वाइनिंग लेटर देना शुरु हो जाएंगे।



ये है पूरा मामला
स्कूल शिक्षा विभाग ने वर्ष 2018 में उच्च माध्यमिक शिक्षक यानी वर्ग-1 की नियुक्ति के लिये परीक्षा कराकर भर्ती 29 सितंबर 2022 को नियोजन प्रक्रिया को नई भर्ती बताकर ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की नियुक्ति रोक दी गई। इससे 848 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं मिल सकी। जबकि इस भर्ती को भी वषज़् 2018 के परीक्षा परिणाम के आधार पर ही की गई थी। इसे ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट की अलग-अलग बेंच में चैलेंज किया गया। सिंगल बेंच ने ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के पक्ष में फैसला सुनाया और 848 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 45 दिन नियुक्ति देने के आदेश दिये। साथ ही तब तक नई भर्ती पर रोक लगा दी। विभाग ने इसे डबल बेंच में चैलेंज किया था, जहां अब तक नई भर्तीं पर रोक बरकरार रही, लेकिन 15 अक्टूबर को मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने ज्वाइनिंग लेटर जारी करने पर लगी रोक को हटा दी है।

पदवृद्धि की भी जगी उम्मीद
स्कूल शिक्षा विभाग अभी भर्ती के लिए पहली काउंसलिंग ही कर रहा है। भतीज़् से जुड़े उम्मीदवार लंबे समय से पदवृद्धि की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इसे लेकर विभाग ने वित्त से परामर्श भी ले लिया है, लेकिन कोटज़् से रोक होने के कारण 4 हजार चयनित शिक्षकों के ही ज्वाइनिंग लेटर अटके हुए थे, ऐसे में पदवृद्धि की सोचना भी बेमानी था। भर्ती से रोक हटने से अब द्वितीय काउंसलिंग के रूप में वेटिंग शिक्षकों के लिए भी पदवृद्धि की राह खुल सकती है।

Share:

  • PM मोदी ने भगवान बुद्ध के साथ जुड़ाव पर की बात, कहा- संस्कृति को नए सिरे से पेश कर रहा भारत

    Thu Oct 17 , 2024
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को अभिधम्म दिवस (Abhidhamma Day) पर दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में बौद्ध भिक्षुओं (Buddhist Monks) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध से अपने जुड़ाव पर बात की। साथ ही उन्होंने सरकार के पाली भाषा को शास्त्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved