img-fluid

UP सरकार का बड़ा फैसला, अब मदरसों में पढ़ा सकेंगे केवल TET पास टीचर

July 18, 2022


लखनऊ: मदरसा मॉडर्नाइजेशन स्कीम के तहत अब TET पास शिक्षक ही मदरसों में शिक्षक के तौर पर भर्ती किए जाएंगे. भर्ती के लिए नियमावली में अब जल्‍द संशोधन किया जाएगा. सरकार मदरसों में दीनी तालीम कम कर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान जैसे विषयों पर फोकस करेगी.

सरकार ने निर्णय लिया है कि मदरसों में अब 20% दीनी शिक्षा और 80 फीसदी आधुनिक शिक्षा कराई जाएगी. आलिया स्तर की मदरसों में एक शिक्षक रहेगा, कक्षा 5 तक के मदरसों में 4 शिक्षक रहेंगे, कक्षा 6 से 8 तक में 2 और कक्षा 9 और 10 स्तर के मदरसों में 3 शिक्षक मॉडर्न एजुकेशन पढ़ाने के लिए रखे जाएंगे. शिक्षकों की भर्ती के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) लिया जाएगा इसके बाद वह पढ़ा सकेंगे.


स्‍टेट टीईटी पास उम्‍मीदवार ही मदरसों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे. अभी तक मदरसे में पढ़ाने वाले खुद शिक्षक बन जाया करते थे. इसके अलावा दीनी शिक्षा 80 फीसदी होती थी मॉर्डन शिक्षा 20 फीसदी. सरकार ने अब मदरसा मॉर्डनाइजेशन के तहत इस व्यवस्‍था में सुधार लाने की कवायद की है.

मदरसा शिक्षा में सुधार करने के लिए बीते सप्‍ताह यूपी सरकार ने UP Madarsa E-Learning मोबाइल ऐप्‍प भी लॉन्‍च की है. इसकी मदद से बच्‍चे ट्रेडिशनल तरीके के अलावा मोबाइल की मदद से भी पढ़ाई कर सकेंगे. इसका उद्देश्‍य बच्‍चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और जरूरी सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है. इस ऐप्‍प पर स्‍टूडेंट्स नाइट क्‍लासेज़ भी अटेंड कर सकेंगे और अपनी सहूलियत के अनुसार कोई भी क्‍लास पढ़ सकेंगे.

Share:

  • भोपाल में मुस्लिमों ने बचाई कांग्रेस की नाक

    Mon Jul 18 , 2022
    22 में से 13 पार्षद मुस्लिम समाज से भोपाल। नगर निगम भोपाल के चुनाव में भाजपा ने जबर्दस्त जीत हासिल की है। महापौर के साथ-साथ 58 पार्षद भाजपा ने जीते हैं। जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 22 पार्षद जीते हैं। इनमें 13 पार्षद मुस्लिम समाज के हैं। एक निर्दलीय पार्षद एआईएमआईएम का है। जबकि 3 पार्षद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved