img-fluid

बड़ा खुलासा: बिहार चुनाव में BJP ने खर्च किए थे 26.7 करोड़ रुपये, केवल स्टार प्रचारकों ने ही भरी 24 करोड़ में उड़ान

May 22, 2021

 

पटना। पिछले साल बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) के दौरान भाजपा (BJP) के केंद्रीय मुख्यालय ने करीब 26.7 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इनमें जेपी नड्डा (Jp nadda), योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) जैसे स्टार प्रचारकों के चार्टर्ड विमानों (Chartered planes) के किराए पर खर्च किए गए 24.07 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

इसके इतर पार्टी की राज्य इकाई ने स्टार प्रचारकों के लिए हेलिकॉप्टर (Chopper) व टैक्सी आदि पर महज 1.5 करोड़ रुपये ही खर्च किए, जबकि राज्य स्तर के नेताओं को प्रचार के लिए महज 45.6 लाख रुपये का खर्च दिया गया। भाजपा की तरफ से मार्च में दाखिल किया गया चुनाव खर्च का यह ब्योरा भारतीय निर्वाचन आयोग (Election commissioner of india) ने शुक्रवार को सार्वजनिक किया।

निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक, चुनावी अवधि के दौरान भाजपा की बिहार इकाई का सकल खर्च लगभग 28 करोड़ रुपये था, जबकि पार्टी उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता देने के लिए कुल 16.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए यानी हर उम्मीदवार को लगभग 15 लाख रुपये मिले।

विधानसभा चुनाव की घोषणा और समापन के बीच भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय और राज्य इकाई ने करीब 71.73 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि इस दौरान पार्टी को महज 35.83 करोड़ रुपया चंदे व अन्य तरीकों से हासिल हुआ।


इन चुनावों के दौरान केंद्रीय व राज्य संगठन इकाई की तरफ से मिलकर करीब 71.73 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इनमें हर उम्मीदवार के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तय 30.8 लाख रुपये की खर्च सीमा से इतर पार्टी की तरफ से खर्चे गए 43.84 लाख रुपये भी शामिल हैं। बता दें कि पार्टियों के लिए प्रचार खर्च की कोई सीमा तय नहीं है।

गूगल को भी दिए 1.59 करोड़ रुपये
भाजपा की बिहार इकाई ने मीडिया को चुनावों के दौरान 16 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए, जिनमें 1.59 करोड़ रुपये अकेले गूगल इंडिया के खाते में गए थे। भाजपा ने 71.73 करोड़ रुपये के कुल खर्च में से 54.7 करोड़ रुपये केवल विभिन्न तरीकों से प्रचार में ही खर्च किए थे, जिनमें विज्ञापनों से लेकर नेताओं के प्रचार अभियान तक शामिल हैं।

Share:

  • मोदी सरकार ने Facebook से 40 हजार से ज्यादा बार मांगा यूजर्स का डेटा

    Sat May 22 , 2021
    नई दिल्ली। मोदी सरकार(Modi Government) ने Facebook को यूजर्स के डेटा बताने के लिए 40,300 रिक्वेस्ट भेजें. ये रिक्वेस्ट भारत सरकार(Indian Government) की ओर से Facebook को 2020 में दूसरी छमाही के दौरान भेजे गए. ये जनवरी से जून 2020 तक यूजर्स डेटा रिक्वेस्ट से 13.3 परसेंट ज्यादा है. इस दौरान 35,560 रिक्वेस्ट Facebook को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved