img-fluid

Ajinkya Rahane का बड़ा खुलासा! पहले टेस्ट में ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू, लेगा कोहली की जगह

November 24, 2021

नई दिल्ली: टीम इंडिया कल से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने वाली है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करने वाले हैं क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली रेस्ट पर हैं. लेकिन इस बात पर बहुत समय से सवाल उठ रहे थे कि कप्तान कोहली की जगह 4 नंबर पर कौनसा बल्लेबाज उतरेगा. अब खुद कप्तान रहाणे ने इस बात का खुलासा कर दिया है.

ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू
पहले टेस्ट से ठीक पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस मैच में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर डेब्यू करने वाले हैं. अय्यर को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इस बात को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे कि सूर्यकुमार यादव और अय्यर में से कौन सा खिलाड़ी पहले टेस्ट में डेब्यू करेगा. अब खुद रहाणे ने कहा है कि पहले टेस्ट में कोहली की जगह पर अय्यर उतरने वाले हैं.

पहली बार टेस्ट टीम में शामिल
बता दें कि श्रेयस अय्यर लंबे समय से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे हैं. कारण ये है कि इस साल की शुरुआत में वो चोटिल हो गए थे. टी20 वर्ल्ड कप में भी अय्यर को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था. लेकिन अब उनका पहली बार भारत की टेस्ट टीम में सेलेक्शन हुआ है. इतना ही नहीं वो डेब्यू भी करने वाले हैं. कोहली की गैरमौजूदगी में अय्यर के पास अपनी जगह पक्की करने का एक अच्छा मौका होगा.


कई नए खिलाड़ी टीम में शामिल
टीम इंडिया में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो भारत की ओर से पहली बार टेस्ट खेलेंगे. इनमें युवा बल्लेबाज केएस भरत, श्रेयस अय्यर, और प्रसिद्द कृष्णा का नाम आता है. वहीं जयंत यादव को लंबे समय के बाद एक बार फिर से टीम में जगह दी गई. वहीं टेस्ट टीम में एक बार फिर से शुभमन गिल की भी वापसी हो चुकी है. भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. ऐसे में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालने वाले हैं. जबकि कोहली दूसरे टेस्ट से वापस लौटेंगे.

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

2 मैचों की टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट मैच – 25-29 नवंबर 2021 – कानपुर – सुबह 9:30 बजे
  • दूसरा टेस्ट मैच – 3-7 दिसंबर 2021 – मुंबई – सुबह 9:30 बजे

Share:

  • वायु प्रदूषण पर Supreem Court सख्त, CJI ने पूछा- पॉल्यूशन तो तेज हवा से कम हुआ, आपने क्या किया?

    Wed Nov 24 , 2021
    नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को सुनवाई की. सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने हरफनामा दायर कर प्रदूषण कम करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. दिल्ली सरकार ने हलफनामे में कहा कि 21 नवंबर तक लगाई गई पाबंदियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved