img-fluid

iPhone 16 आज होने वाला है लॉन्च, iPhone 15 Pro Max पर भी मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

September 09, 2024

नई दिल्‍ली । कैलिफोर्निया की टेक कंपनी(california tech company) ऐपल अगले हफ्ते आज 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज लॉन्च (Series Launch)करने जा रही है और इससे पहले ही iPhone 15 सीरीज के आईफोन मॉडल्स (iPhone Models)पर तगड़ी छूट (huge discount) मिलने लगी है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus के अलावा अब iPhone 15 Pro Max की कीमत में भी कटौती की गई है। सबसे पावरफुल वेरियंट्स को ग्राहक खास डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसपर 20 हजार रुपये से ज्यादा की छूट का फायदा लिया जा सकता है।

बंपर डिस्काउंट के साथ iPhone 15 Pro Max खरीदने के लिए ग्राहकों को Reliance Digital का रुख करना होगा। पिछले साल 159,900 रुपये कीमत पर लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को यहां अब केवल 137,990 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। यानी कि इस प्रीमियम आईफोन पर रिलायंस डिजिटल की ओर से पूरे 21,910 रुपये की छूट दी जा रही है। इस बेस मॉडल में यूजर्स को 256GB स्टोरेज मिलता है।


बैंक ऑफर के साथ और भी कम होगी कीमत

ग्राहकों को ICICI Bank Credit Card की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 5000 रुपये का एक्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके बाद iPhone 15 Pro Max का इफेक्टिव प्राइस घटकर 132,990 रुपये रह जाएगा। यानी कि आप फ्लैगशिप आईफोन मॉडल 26,990 रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ छूट और EMI ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

ऐसे हैं iPhone 15 Pro Max के स्पेसिफिकेशंस

पावरफुल आईफोन मॉडल में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 200nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। सबसे पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple A17 Pro प्रोसेसर मिलता है और स्टीरियो स्पीकर्स वाला ये डिवाइस IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी ऑफर करता है। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 5x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया गया है।

iPhone 15 Pro Max में बड़ी 4441mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह डिवाइस परफॉर्मेंस से लेकर फीचर्स तक के मामले में बेजोड़ है।

Share:

  • नकदी संकट से निपटने की कोशिश में जुटी स्पाइसजेट, 3,200 करोड़ रुपये जुटाने की बनाई योजना

    Mon Sep 9 , 2024
    – क्यूआईपी और कैपिटल इनफ्यूजन के जरिये जुटाई जाएगी धनराशि नई दिल्ली। लिक्विडिटी क्रंच (Liquidity crunch) का सामना कर रही डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (Domestic airline company SpiceJet) ने पूंजी के संकट से मुक्त होने के लिए 3,200 करोड़ रुपये (Rs 3,200 crore) जुटाने की योजना बनाई है। ये राशि इक्विटी, डेट और कैपिटल इन्फ्यूजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved