img-fluid

MP में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व EPFO अधिकारी की 50 लाख की संपत्ति अटैच

July 10, 2025

नई दिल्ली। ED यानी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक पूर्व EPFO अधिकारी और उनके परिवार की 50 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति PMLA (धन शोधन निरोधक कानून- Anti-Money Laundering Act.) के तहत जब्त कर ली है। एजेंसी ने पूर्व अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति रखने और रिश्वतखोरी से जुड़े एक मामले को लेकर की। इस बारे में एक बयान जारी करते हुए ईडी ने बताया कि आरोपी अधिकारी श्यामलाल अखंड के खिलाफ मंगलवार को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अंतरिम आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।


ईडी के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में एक प्रवर्तन अधिकारी रहते हुए अखंड ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और साल 2009 और 2019 के बीच की जांच अवधि के दौरान अपनी ज्ञात वैध आय से कहीं ज्यादा संपत्ति अर्जित की, जो कि उन्होंने अवैध कमाई के जरिए बनाई थी। जांच में पाया गया कि अखंड रिश्वत मांगने और लेने सहित कई भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त थे, साथ ही उन्होंने अपराध की आय का उपयोग अपने, अपनी पत्नी और बेटे के नाम पर अचल संपत्तियां अर्जित करने के लिए भी किया।

हालांकि ईडी के आरोपों से अलग आरोपी अधिकारी ने अपनी अकूत दौलत को खून-पसीने की कमाई बताया और कहा कि उनके पास मौजूद संपत्ति उनके वेतन, किराये की आय, कृषि आय और उनकी पत्नी के कढ़ाई-सिलाई व्यवसाय से होने वाली आय से प्राप्त धन से बनाई गई है। लेकिन जब जांच एजेंसी ने उनसे अपनी पत्नी की कथित व्यावसायिक गतिविधियों के अस्तित्व या आय को प्रमाणित करने के लिए पेपर्स मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इसके अलावा ईडी को अखंड के परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में काफी नकद जमा राशि भी मिली।

मौत;बेहोश होकर गिरे,फिर नहीं उठे
ईडी की तरफ से जारी बयान में बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों में मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नलवा गांव में स्थित एक कृषि भूमि शामिल है, जो उनकी पत्नी और बेटे के नाम पर संयुक्त रूप से है, और इंदौर जिले के जख्या गांव की एमराल्ड सिटी में एक आवासीय भूखंड भी है, जो अखंड के नाम पर पंजीकृत है। ईडी के अनुसार, इन संपत्तियों का मूल्य करीब 51 लाख रुपए है।

आरोपी अधिकारी के खिलाफ धन शोधन का यह मामला सीबीआई की तरफ से अखंड के खिलाफ दर्ज की गई दो FIR से जुड़ा है, जिनमें से एक रिश्वत लेने से जुड़ा है और दूसरा उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति रखने का है।

Share:

  • वित्त मंत्री सीतारमण की एनबीएफसी को सलाह, कहा- लोन के ब्याज को वाजिब स्तर पर रखिए

    Thu Jul 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (non-banking finance companies) से ग्राहकों को कर्ज (Loan) देने के लिए आक्रामक रूख नहीं अपनाने और ब्याज को वाजिब स्तर पर रखने का आग्रह किया। उन्होंने इसके साथ ही वित्तीय शोषण नहीं करने की अपील की। वित्त मंत्री ने गैर-बैंकिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved