img-fluid

शिप्रा में सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, मालिक और नोकर भी झुलसे, मचा हड़कंप

December 08, 2023

इंदौर (Indore)। शिप्रा (Shipra) के अंतर्गत बुढी बरलाई में आज दोपहर एक बर्तन की दुकान में अचानक विस्फोट (explosion) हुआ और आग लग गई। जोरदार धमाके की आवाज से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना में दुकान के मालिक सहित दो लोग बुरी तरह झुलस गए। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3:00 बजे करीब बरलाई में मनीष पाटिल निवासी लोहार पिपलिया देवास की बर्तनदुकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने के कारण यह धमाका हुआ था।


इस घटना में जहां एक और दुकान का मालिक मनीष तथा नौकर विशाल पटेल निवासी देवास घायल हुआ है। वहीं दूसरी और दुकान पूरी तरह जल गई है। मौके पर शिप्रा पुलिस और दमकल कर्मी भी पहुंच गए थे। जिन्होंने आग में झूल से लोगों को अस्पताल पहुंचाया। क्षीपा थाना प्रभारी गिरजा शंकर महोबिया का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने के कारण आग लगी और जोरदार धमाका हुआ। गैस सिलेंडर एक दीवार को तोड़ते हुए दूर जा फीकाया। गनी मत रही की इसकी चपेट में कोई नहीं आया वरना बड़ी घटना हो जाती । घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। फायर कर्मियों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।

Share:

  • भारत में कोरोना के बाद 50 वर्ष से कम आयु के 5 लाख से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई - सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

    Fri Dec 8 , 2023
    नई दिल्ली । राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Rajyasabha MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि भारत में कोरोना के बाद (After Corona in India) 50 वर्ष से कम आयु के (Under 50 Years of Age) 5 लाख से अधिक व्यक्तियों (More than 5 Lakh People) की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई (Died by Heart Attack) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved