img-fluid

भंडारा जिले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 8 की मौत

January 24, 2025

भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार को एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की भी सूचना है. फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 8 लोगों के मौत की जानकारी दी है.

फैक्ट्री में ब्लास्ट की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि हथियार बनाने वाले भारी सामान के टुकड़े आसपास बिखरे पड़े हैं. ब्लास्ट के बाद काला धुआं आसमान में दूर तक उठता हुआ देखा जा सकता है. वहीं, बताया जा रहा है कि धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसकी चपेट में कई लोगों के आने की आशंका है.


घटनास्थल पर पुलिस की टीमें मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा है, जो लोगों को बचाने में मदद कर रही है.

Share:

  • पाकिस्तान में Elon Musk को बड़ा झटका! Starlink को मंजूरी मिलने का कर रहे इंतजार

    Fri Jan 24 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान में Starlink को मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे अमेरिकी अरबपति Elon Musk को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, पाकिस्तानी सांसदों ने मस्क पर ‘पाकिस्तान विरोधी प्रोपेगेंडा’ फैलाने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है. बता दें कि स्टारलिंक ने पाकिस्तान में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेस प्रदान करने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved