
इंदौर। शहर में कल से दवा बनाने वाली और फार्मा इंडस्ट्री से सम्बंधित उपकरण और मशीनरी बेचने वाली कम्पनियों के 3 दिवसीय मेले का आयोजन शुरू हो रहा है। इस फार्मा लैब केम एक्सपो में देशभर की नामचीन कम्पनियां शामिल हो रही हैं।
यह फार्मा सम्बंधित एक्सपो 14 दिसम्बर से 16 तारीख तक लाभगंगा एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है।
आयोजक एग्जीबिशन मीडिया ने बताया कि वह लगभग 5 साल से देश के हर राज्य में फार्मा एक्सपो का आयोजन करते आ रहे हैं, जिसमें देश के हर राज्य की फार्मा कम्पनी से लेकर इक्यूपमेंट और मशीनरी बनाने वाली कम्पनियों के ऑनर्स अथवा उनके प्रतिनिधि शामिल होते हैं। इस एक्सपो का उद्देश्य फार्मा सेक्टर से जुड़े सभी लोगों को एक प्लेटफार्म पर आपस में जोडऩा है। कल से शुरू होने जा रहे इस फार्मा एक्सपो में सारे देश से 125 कम्पनियां शामिल हो रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved