img-fluid

सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, 70 हजार के नीचे आया चांदी

February 04, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। लगातार दो दिन तक तेजी का रिकॉर्ड (fast record) बनाने के बाद घरेलू सर्राफा बाजार (domestic bullion market) में करेक्शन होता नजर आया। शुक्रवार को सोना और चांदी (gold and silver) दोनों चमकीली धातुओं की कीमत में बड़ी गिरावट (big drop in price) दर्ज की गई। हालांकि आज की गिरावट के बावजूद सोना 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के ऊपर ही कारोबार करता नजर आया, लेकिन इस गिरावट के कारण चांदी लुढ़क कर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे गिर गया।


फरवरी के पहले दिन संसद में पेश हुए आम बजट के बाद लगातार दो दिन तक भारतीय सर्राफा बाजार जबरदस्त उत्साह के साथ कारोबार करता नजर आ रहा था, लेकिन मुनाफा वसूली के कारण आज बाजार में गिरावट का रुख बन गया। सोना आज 869 रुपये फिसल गया। वहीं चांदी भी 1,831 रुपये टूट कर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से नीचे गिर गया। कल सोने का आखिरी बंद भाव 58,882 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था, लेकिन आज की गिरावट के बाद ये चमकीली धातु लुढ़क कर 58,013 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। सोने की अलग अलग श्रेणियों में आज 869 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 509 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमजोरी दर्ज की गई।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में कारोबारी यानी 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत 869 रुपये की नरमी के साथ गिर कर 58,013 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 865 रुपये की सुस्ती के साथ 57,781 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) हो गई। जेवराती यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमत में आज 797 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमजोरी आई। इसके साथ ही 22 कैरेट सोना 53,139 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम 652 रुपये कमजोर होकर 43,509 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गई। जबकि 14 कैरेट (585) सोना आज 509 रुपये सस्ता होकर 33,937 रुपये प्रति 10 ग्राम (अस्थाई) के स्तर पर पहुंच गया।

सोने की कीमत के साथ ही चांदी की कीमत में भी आज जोरदार गिरावट दर्ज की गई। ये चमकीली धातु आज जोरदार गिरावट के साथ लुढ़क कर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से भी नीचे आ गई। आज के कारोबार में चांदी (999) की कीमत 1,831 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी के साथ फिसल कर एक बार फिर 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के रेसिस्टेंस ब्रैकेट में चली गई। आज की गिरावट के बाद इस चमकीली धातु की कीमत 69,745 रुपये प्रति किलोग्राम (अस्थाई) के स्तर पर आ गई।

बाजार के जानकारों का मानना है कि भारतीय सर्राफा बाजार में आज की गिरावट की मूल वजह मुनाफा वसूली और बाजार का करेक्शन ही है। क्योंकि घरेलू और वैश्विक दोनों ही बाजारों में सोने के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है। इसलिए आज की कमजोरी के बावजूद निवेशकों को घबराना नहीं चाहिए। वैश्विक परिस्थितियां पूरी तरह से तेजी के संकेत दे रही हैं। इसलिए निवेशकों को बिना घबराये हर गिरावट पर अपने निवेश सलाहकारों से विचार विमर्श करने के बाद बाजार में खरीद करने के लिए तैयार रहना चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • MP: सरकारी दफ्तरों में प्राथमिकता के साथ लगाए जाएंगे बिजली के स्मार्ट मीटर

    Sat Feb 4 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। केंद्र और राज्य के लिए महत्वकांक्षी आरडीएसएस प्रोजेक्ट (RDSS Project) की सघन तैयारी करे। सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) का उपभोक्ता सेवाओं और ऑटोमेशन के लिए भरपूर उपयोग किया जाए। शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर (smart meters in government offices) प्राथमिकता से लगाने की भी तैयारी की जाए। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved