img-fluid

क्रिप्टोकरेंसी के रेट में बड़ी गिरावट और नीचे आया मार्केट कैप, बिटकॉइन समेत कई क्रिप्टो के दाम जानें

August 16, 2023

नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी के रेट में आज गिरावट देखी जा रही है, क्रिप्टोकरेंसी के रेट में ग्लोबल कमजोरी बनी हुई है और इसका असर सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी पर देखा जा रहा है. क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में पिछले दिन से आज तक 1.45 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

आज क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1.16 खरब डॉलर पर है और इसमें मुख्य रूप से बिटकॉइन का प्रभुत्व देखा जा रहा है. क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 49.1 फीसदी हिस्सा बिटकॉइन का है और इसके बाद इथेरियम का स्थान है जो कि कुल क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में 19 फीसदी हिस्सा रखती है.

भारत में कैसे हैं आज क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स : भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट बनी हुई है. सभी मुख्य-मुख्य क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स गिरावट के दायरे में बने हुए हैं. बिटकॉइन, इथेरियम, बीएनबी, एक्सआरपी जैसे टोकन में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

बिटकॉइन के दाम : यहां बिटकॉइन के दाम 2,425,062.42 रुपये पर हैं और इसमें कल के मुकाबले 0.55 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. पिछले 7 दिनों में इसमें 2.01 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.


इथेरियम के दाम कैसे हैं : इथेरियम के रेट देखें तो आज ये 151,734.79 रुपये के रेट पर है और इसमें 0.18 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 24 घंटे में इसमें 1.83 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

टीथर के दाम में कैसी है गिरावट : 83.06 रुपये के रेट पर आज टीथर के दाम हैं और पिछले 24 घंटों में इसमें 0.02 फीसदी की तेजी देखी गई है. वहीं पिछले 7 दिनों में 0.07 फीसदी की गिरावट इस क्रिप्टोकरेंसी के रेट में बनी हुई है.

BNB : बीएनबी के रेट में पिछले 24 घंटे में 1.82 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 19,532.52 रुपये प्रति टोकन के रेट पर है. बीएनबी में पिछले 7 दिनों में 4.05 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

XRP : एक्सआरपी में पिछले 24 घंटे में 4.03 फीसदी की जोरदार गिरावट आ चुकी है और पिछले सात दिनों में इसमें 6.4 फीसदी की बड़ी गिरावट बनी हुई है.

Share:

  • पंजाब में भाखड़ा और पोंग बांधों के द्वार खोले जाने से सैकड़ों गांव जलमग्न

    Wed Aug 16 , 2023
    चंडीगढ़ । पंजाब में (In Punjab) बुधवार को भाखड़ा और पोंग बांधों के द्वार खोले जाने से (Due to Opening Gates of Bhakda and Pong Dams) उफनती सतलुज और ब्यास नदियों के तट पर स्थित (Situated on the Banks of the Raging Sutlej and Beas Rivers) सैकड़ों गांव (Hundreds of Villages) जलमग्न हो गए (Submerged) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved