img-fluid

भोपाल में आज भाजपा के बड़े नेताओं का जमावड़ा

October 01, 2022

राष्ट्रीय और प्रदेश प्रभारी सहित कई नेता पहुंचे, विधानसभा की हारी हुई सीटों पर बनेगी रणनीति
इंदौर।  भोपाल में आज भाजपा के बड़े नेताओं की बैठक हो रही है। कोर ग्रुप में शामिल सभी नेता भोपाल पहुंच चुके हैं। बैठक का एजेंडा तो सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन अगले साल के विधानसभा चुनाव और उसके पहले होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर बैठक में चर्चा की जाना है।


इसके पहले भी भाजपा के बड़े नेताओं की एक बैठकभोपाल में हो चुकी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई थी, लेकिन आज फिर कोर ग्रुप की बैठक हो रही है। इस बैठक में जिन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा हारी थी, वहां क्या किया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि बैठक में ऐसी सीटों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की जा सकती है, ताकि आने वाले समय में इन सीटों पर भाजपा का वोट बैंक बढ़ाया जा सके। बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव जैसे नेता भोपाल पहुंच चुके हैं, वहीं कल केन्द्रीय मंत्री तोमर और सिंधिया भी दिल्ली से साथ-साथ भोपाल पहुंचे थे।

Share:

  • इश्क, 20 साल की लडक़ी ने अपने नौकर से की शादी

    Sat Oct 1 , 2022
    इस्लामाबाद।  20 साल की एक लडक़ी (girl) का अपने नौकर (servant) पर दिल आ गया। उसने नौकर को अपने घर के जानवरों ( animals) की देखभाल के लिए रखा था, लेकिन लडक़ी उसकी ईमानदारी पर फिदा हो गई और फिर उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लडक़ी कहती है कि प्यार में छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved