img-fluid

नए साल पर बड़ा तोहफा, 50 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, ऐसे उठाएं लाभ

December 28, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । नए साल (freshman year) से ठीक पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Lpg gas cylinder) 50 रुपये सस्ता (Cheap) हो गया है। हालांकि, इस कटौती का फायदा राजस्थान में उज्जवला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगा। दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को घोषणा की कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है और 1 जनवरी से यह 450 रुपये में उपलब्ध होगा। इससे पहले, योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर की कीमत 500 रुपये थी। भजन लाल शर्मा ने कहा कि कीमतों में कमी हाल ही में हुए राज्य चुनावों से पहले किए गए भाजपा के चुनावी वादे के अनुरूप है। बहरहाल, आइए जानते हैं कि लाभ किन लोगों को मिलेगा और आप भी लाभ के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।


कब हुई थी शुरुआत
आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई, 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना का मकसद गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन देना था। इसके जरिए लकड़ी या दूसरे तरीके से खाना पकाने वाली महिलाओं को धुंअे से बचाने का प्रयास किया गया। बता दें कि योजना के लाभार्थियों को पहली बार गैस सिलेंडर और एक गैस चूल्हा मुफ्त में दिया जाता है।

वहीं, केंद्र सरकार योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी देती है। यह सब्सिडी देशभर में लाभार्थियों को मिलती है। वहीं, यह लाभ सालभर में अधिकतम 12 बार मिलता है। योजना के तहत अगले 3 साल में महिलाओं को 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। 75 लाख नए कनेक्शन के साथ ही योजना के तहत लाभान्वित होने वाली कुल महिलाओं की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी।

कैसे करें अप्लाई
– सबसे पहले https://popbox.co.in/pmujjwalayojana/ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। यहां एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
-फॉर्म डाउनलोड करके सभी डिटेल्स को सब्मिट करें।
-इसके बाद नजदीकी गैस एजेंसी के पास जमा कराएं।
– डॉक्युमेंट में राशन कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर आदि की जरूरत होगी।
-डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपको नया कनेक्शन मिल जाएगा।

Share:

  • कोहरे से विमान सेवाओं पर गहरा असर! दिल्ली की बजाय इंदौर पहुंचा दी फ्लाइट, एयरपोर्ट पर फंसे रहे दिग्गज नेता

    Thu Dec 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । पटना से दिल्ली (Patna to Delhi)के लिए बुधवार की शाम को दिल्ली (Delhi)के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा (Vistara)की फ्लाइट (flight)यूके 716 डायवर्ट होकर इंदैर पहुंचगई(reached)। यह फ्लाइट शाम पौने सात बजे रवाना हुई। दिल्ली में घना कुहासा होने की वजह से पायलट ने दिल्ली की बजाय इंदौर में रात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved