img-fluid

आंध्रा में बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी रैकेट का खुलासा, म्यांमार-कंबोडिया स्टाइल में कर रहा था काम

May 22, 2025

अनाकापल्ली। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अनाकापल्ली जिले (Anakapalli district) में पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी रैकेट (International cyber fraud racket) का भंडाफोड़ किया है, जो म्यांमार और कंबोडिया (Myanmar and Cambodia) की तर्ज़ पर काम कर रहा था। इंडस्ट्रियल ज़ोन के पास मौजूद छह से ज्यादा इमारतों में चल रहे इस रैकेट से पुलिस ने 100 से ज्यादा युवाओं को हिरासत में लिया है, गिरफ्तार लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं।


कॉल सेंटर की आड़ में अंतरराष्ट्रीय ठगी
ये ठग अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के नागरिकों को निशाना बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक, युवाओं को उनकी खास अंग्रेज़ी बोलने की शैली के आधार पर चुना गया था ताकि विदेशी ग्राहकों को धोखा दिया जा सके।

चार महीने की निगरानी, आधी रात को छापा
चार महीने तक गुप्त निगरानी के बाद पुलिस ने आधी रात को छापा मारा। लेकिन अंधेरे और कम पुलिस बल का फायदा उठाकर कई संदिग्ध भागने में कामयाब हो गए। ये सभी बिना नाम की इमारतों में काम कर रहे थे और ज़्यादातर कर्मचारी पूर्वोत्तर राज्यों से लाए गए थे। कई गिरफ्तार युवाओं ने दावा किया कि वे बस एक हफ्ते पहले ही शामिल हुए थे और अभी “इंडक्शन ट्रेनिंग” में थे। पुलिस फिलहाल इस गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है।

नौकरी के नाम पर फंसाया
प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवाओं को 20,000 से 30,000 रुपये महीने की सैलरी का लालच देकर बुलाया गया था। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “हमें लगा ये कॉल सेंटर है। कई फ्लैट्स में कंप्यूटर लगे थे और लोग फोन पर ही रहते थे।”

सूत्रों के मुताबिक, रैकेट में तीन तरह की भूमिकाएं थीं — कुछ फर्जी खातों में पैसे जमा करने वाले, कुछ लेन-देन संभालने वाले और बाकी विदेशियों से सीधे बात कर ठगी करने वाले। ये धोखाधड़ी बैंकर, ट्रांजैक्शन हैंडलर और डायरेक्ट फ्रॉड ऑपरेटर के रूप में संगठित ढंग से चलाई जा रही थी। सभी आरोपियों को एक गुप्त स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है, उनकी डेली एक्टिविटी, भर्ती प्रक्रिया और काम के तरीके को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

Share:

  • राजनयिकों की ओर गोलीबारी कर बुरा फंसा इजरायल, अब दे रहा सफाई

    Thu May 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । वेस्ट बैंक (West Bank) के जेनिन इलाके में विदेशी राजनयिकों के एक प्रतिनिधिमंडल पर इजरायली सैनिकों द्वारा कथित “चेतावनी भरी गोलीबारी” को लेकर बुधवार को कई देशों ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस घटना पर संयुक्त राष्ट्र समेत यूरोपीय देशों (European Countries) और तुर्किये ने कड़ा ऐतराज जताया है और तत्काल जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved