
भोपाल। राज्यसभा सांसद और भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की सुरक्षा में बड़ी चूक (major security lapse) हुई है. पायलट वाहन में बैठे पुलिसकर्मी सांसद के वाहन की जगह, उसी रंग की ही दूसरी गाड़ी को सुरक्षा देने में लग गए थे. मुरैना बॉर्डर पर लेने गए पुलिस पायलट वाहन में सवार पुलिसकर्मियों की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड (14 policemen suspended) हो गए.
मुरैना के 9 और ग्वालियर के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जब तक पुलिसकर्मियों को गलती का एहसास हुआ तब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की गाड़ी काफी आगे निकल चुकी थी. सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की सुरक्षा में हुई लापरवाही में 14 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा केंद्र सरकार की ओर से दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved