
नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) में 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर आज कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक CEC की मीटिंग में करीब 49 सीटों पर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि लगभग 30 से 35 सीटों पर फाइनल बातचीत हो चुकी है. उम्मीदवारों के चयन में इस बात पर फोकस किया गया कि कैंडिडेट की जीत की संभावना कितनी है, इसी के आधार पर नामों पर फैसला लिया गया है.
क्योंकि सबसे अहम फैक्टर यही है. इसके अलावा कई बार विधायक रह चुके विधायकों के प्रदर्शन पर भी नजर रखी जा रही है. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि मीटिंग के दौरान 49 सीटों पर चर्चा हुई है, इसमें 34 उम्मीदवारों के नाम क्लियर हो गए हैं. इसमें 22 सिटिंग विधायकों को टिकट मिलने पर मुहर लग गई है. इसके साथ ही 15 उम्मीदवारों के नाम होल्ड पर रखे गए हैं, जिन पर रिव्यू कमेटी चर्चा करेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved