
बालाघाट: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस और नक्सलियों की यह मुठभेड़ शनिवार दोपहर को बिठली पुलिस चौकी क्षेत्र में पचामा दादर के जंगल में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीन महिला नक्सिलयों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. तीनों नक्सलियों पर ईनाम घोषित था. एसपी आदित्य मिश्रा ने पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की पुष्टि की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी बढ़ सकती है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को पचामा दादर के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद यहां फोर्स को भेजा गया. पुलिस और नक्सलियों के बीच जंगल में हुई मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गईं. मुठभेड़ में मारी गईं तीनों महिला नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. हॉक फोर्स और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है.
बता दें कि 19 फरवरी को भी बालाघाट में नक्सलियों को पुलिस ने ढेर किया था. कान्हा के वनक्षेत्र सूपखार में रौंदा फॉरेस्ट कैंप के पास हुई मुठभेड़ में 4 महिला नक्सली मारी गईं थीं. इस मुठभेड़ में आशा, शीला, रंजीता और लख्खे मरावी को मार गिराया था. इन चारों पर 62 लाख रुपए का इनाम घोषित था. यह सभी 2015-16 से नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved