img-fluid

उज्जैन जिले में बड़ी लापरवाही आई सामने, 6 महीने के बच्चे को चढ़ाया गलत खून, ऐसे हुआ खुलासा

September 11, 2021

उज्जैन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain District) में अस्पताल (Hospital) की लापरवाही (Negligence) सामने आई है. एक 6 महीने के बच्चे को गलत खून (Blood) चढ़ा देने से उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिजन इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने मामले में जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की बात कही है.

लैब ने दी गलत रिपोर्ट
दरअसल बुखार के चलते ग्राम गोंदिया के पूर्व सरपंच अपने 6 माह के पौते को उज्जैन प्राइवेट क्लिनिक जांच करवाने के लिए पहुंचे थे.जहां डॉक्टर ने ब्लड की जांच के लिए बच्चे को परिजन के साथ शहर के सुपर स्पेशलिस्ट लैब भेजा. बच्चे की ब्लड रिपोर्ट B+ बताई गई. रिपोर्ट अनुसार डॉक्टर ने डेंगू बीमारी बताते हुए बच्चे को भर्ती करने को कहा. साथ ही 2 यूनिट ब्लड लाने को कहा. जिसे परिजन लेकर आए और बच्चे को ब्लड चढ़ा दिया गया. जब अचनाक बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी तो दौबारा बच्चे की ब्लड जांच की गई. जिसमें उसका ब्लड ग्रुप B- पाया गया. जिसके बाद हड़बड़ाहट में बच्चे को B नेगेटिव ब्लड चढ़ाया गया. तब बच्चे की हालत स्थिर हुई.


बच्चे के दादा मदनलाल ने थाना माधवनगर में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके 6 महीने के पोते शौर्य की तबीयत बिगड़ने पर वह उसे 6 सितंबर को फ्रीगंज स्थित डॉ. रवि राठौर के पास दिखाने ले गए थे. डॉ. रवि राठौर ने ब्लड जांच के लिए उन्हें फ्रीगंज स्थित स्पेशलिस्ट पैथोलॉजी लैबोरेट्री में भेजा. जहां बच्चे की ब्लड रिपोर्ट गलत आई. उसी रिपोर्ट के आधार पर बच्चे को गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाया गया. जिससे बच्चे की तबीयत काफी बिगड़ गई. दूसरी बार ब्लड की जांच पाटीदार हॉस्पिटल की पैथोलॉजी में करवाई गई. जिसमें बच्चे के सही ब्लड ग्रुप का पता चल सका और उसे सही खून चढ़ाया गया.

लैब ने छिपाई रिपोर्ट
लापरवाही के इस पूरे मामले में परिजनों ने समझदारी व सूझ बूझ दिखाते हुए टेक्नोलॉजी का सही उपयोग किया और पेथोलॉजी से मिली B पॉजिटिव रिपोर्ट का फोटो खींच मोबाइल में सेव कर लिया. असलियत पता चलने पर जब परिजन दोबार उस लैब में पहुंचे तो उन्होंने धोखे से पॉजिटिव रिपोर्ट छिपा कर नेगेटिव रिपोर्ट दे दी. लेकिन परिजनो ने रिपोर्ट का पहले से ही फोटो खींच रखा था, जिससे मामले का खुलासा हो सका.

Share:

  • vegetarian diet से कोरोना के घातक होने का खतरा कमः रिसर्च

    Sat Sep 11 , 2021
    नई दिल्ली। जैसे ही दुनिया में कोरोना महामारी (corona pandemic in the world) आई, लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करने लगे लेकिन डॉक्टर का बताया सबसे सटीक और सरल उपाय है अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग (strengthen immunity) बनाए रखना. अब इसके लिए लोग अपनी डाइट पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. डॉक्टर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved