मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी आने वाली धुरंधर के लिए खबरों में बने हुए हैं। पिछले दिनों फिल्म की पहली झलक सामने आई थी जिसे देखने के बाद फैंस इस धुरंधर (Dhurandhar) को थिएटर में देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अब तक की सबसे बेहतरीन कास्ट नजर आने वाली है। कई बड़े एक्टर्स शानदार किरदारों में दिखेंगे। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर फिल्म के इंतजार में बैठे लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाली है।
कास्ट है शानदार
बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन विक्की कौशल की फिल्म उरी बनाने वाले आदित्य धर ने किया है। इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। फिल्म का इंतजार हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved