
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप में बिजी है और इसी बीच भारतीय खेमे से बड़ी खबर आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आराम मांगा है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना होगी और ऐसी खबर है कि इस दौरे पर रोहित और कोहली नजर नहीं आएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर दोनों को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया जाता है तो ऐसे में हार्दिक पंड्या या केएल राहुल में से किसी को कप्तानी मिल सकती है. भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू होगा. टीम पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.
रोहित और कोहली की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे हैं. रोहित ने इस साल अभी तक करीब 26 इंटरनेशनल टी20 और 6 वनडे मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल भी खेला. रोहित बिना ब्रेक लिए लगातार खेल रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved