img-fluid

राजस्थान में बड़ी सियासी हलचल, तीन मंत्रियों ने की इस्तीफे की पेशकश, सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

November 20, 2021

जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. गहलोत सरकार (Gehlot Government) के तीन मंत्रियों ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की है और कांग्रेस संगठन में काम करने की इच्छा जताई है.

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) के प्रभारी अजय माकन ने बताया कि रघु शर्मा, हरीश चौधरी और गोविंद सिंह डोटासरा मंत्री पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस संगठन में काम करना चाहते हैं. इसके लिए तीनों मंत्रियों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है.


बता दें कि दिवाली से पहले राजस्थान में कांग्रेस पार्टी फेरबदल की तैयारी में थी लेकिन बाद में तय किया गया कि इसमें पूरी तरह बदलाव किया जाएगा. तीन मंत्रियों के इस्तीफे को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

फेरबदल की चर्चा के बीच आज ही राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन जयपुर पहुंचे हैं. जानकारों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान राजस्थान सरकार में बड़ा बदलाव करने के मूड में है.

बीते कई दिनों से राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट गुट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट में खींचतान की खबरें सामने आती रही हैं.

कई दिनों से पार्टी के पदाधिकारी सरकार और संगठन में संतुलन बनाए रखने की बात कर रहे हैं. पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि सभी गुटों को ध्यान में रखा जाना चाहिए.

कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर इस बदलाव की तैयारी में है. फेरबदल के साथ ही चुनावी फायदे को भी ध्यान में रखा जाएगा. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन के अचानक जयपुर दौरे को लेकर राजनीतिक हल्कों में कयासों का दौर शुरू हो गया है.

माकन के जयपुर दौरे को संगठनात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर भी फैसला किया जा सकता है.

Share:

  • रणबीर कपूर पहली बार निभाएंगे ऐसा किरदार, 'एनिमल' बनने के लिए करेंगे कड़ी मेहनत

    Sat Nov 20 , 2021
    मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) के जरिए बेहिसाब लोकप्रियता बटोर चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) दर्शकों के लिए एक और बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. उनकी अगली फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved