
भोपाल। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से कुछ निजात मिलती नजर आ रही है, अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है, इसके चलते सोमवार की सुबह भी मौसम में अन्य दिनों की अपेक्षा ठंडक नजर आई, इससे साफ पता चल रहा है कि जहां पिछले एक सप्ताह से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा था, वहीं अब अगले एक सप्ताह तक तापमान 40 डिग्री के अंदर ही रहेगा। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार सुबह बादल छाने से सूर्य भी अन्य दिनों की अपेक्षा देर से निकला, वहीं धूप का कमजोर रहने से तापमान में गिरावट महसूस की गई, सुबह के समय मौसम में हल्की ठंडक होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, मौसम विभाग की माने तो बादल छाए रहे, तो निश्चित ही तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी और गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।
मार्च में मई-जून की गर्मी
इस बार मार्च के महीने में तापमान 40 से ऊपर जाने के कारण शुरूआत में ही लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा, लोग ये भी कहते नजर आए कि मार्च में ऐसे हालात हैं तो अप्रैल मई में क्या होगा, क्योंकि हर दिन तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो रही थी, ऐसे में दोपहर के समय घर से बाहर निकलना लोगों के लिए चुनौती बन गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved