img-fluid

सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने तीन मुकदमों में मंजूर की जमानत अर्जी

April 18, 2025

नई दिल्ली । रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court)ने सपा नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान(Former Minister Mohammad Azam Khan) को बड़ी राहत(Big relief) दी है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज तीन अलग-अलग मामलों में दाखिल जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। इन मामलों में शत्रु संपत्ति और हेट स्पीच से जुड़े दो केस शामिल हैं। वहीं गवाह को धमकाने के मामले में उनका जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया है।

मालूम हो कि सपा नेता मोहम्मद आजम खान के खिलाफ शत्रु संपत्ति प्रकरण में रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में केस दर्ज कराया गया था। इसी तरह अमर्यादित बयानबाजी, महिलाओं के प्रति अभद्र बयान पर केस दर्ज था। इस मामले भी आजम खान ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत अर्जी दाखिल की थी। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में दोनों पक्षों की ओर से बहस की गई। एमपी-एमएलए कोर्ट में बुधवार को दोनों पक्षों की बहस के साथ ही जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी हो गई थी। एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिस पर गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई हुई। इस दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट अपना निर्णय सुना दिया।


सपा नेता आजम खान के अधिवक्ता विनोद शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट में शत्रु संपत्ति और हेट स्पीच के दो मुकदमों यानी कुल तीन मुकदमों में आजम खान की जमानत अर्जी मंजूर हो गई है। 50-50 हजार के निजी मुचलके और दो जमानती दाखिल करने होंगे। वहीं सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि गवाह को धमकाने के मामले में आजम खां की जमानत अर्जी खारिज हो गई है।

Share:

  • रहस्यमयी बीमारी :'गंजा वायरस' के बाद अब अचानक निकलने लगे लोगों के नाखून

    Fri Apr 18 , 2025
    मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा (Buldhana) जिले के शेगांव तहसील में रहस्यमयी बीमारी (Mysterious Disease) देखने को मिल रही है। कई गांवों में लोगों के अचानक नाखून गिरने लगे, जिससे दहशत फैल गई। कई महीनों पहले कई लोगों को तथाकथित ‘गंजा वायरस’ के कारण गंभीर बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ा था। स्थानीय सूत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved