img-fluid

पाकिस्‍तान को गगनयान की जानकारी देने वाला ISI एजेंट गिरफ्तार, ऐसे होती थी बात

March 16, 2025

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान खुफिया एजेंट (Pakistan Intelligence Agent) को 10 महीने से गोपनीय सूचनाएं भेजने वाला हजरतपुर ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी (OEF) के एक कर्मचारी को यूपी एटीएस (UP ATS) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पाकिस्तान एजेंट को भेजे गए गोपनीय दस्तावेज बरामद हुए हैं। एटीएस की टीम उसने क्या-क्या गोपनीय जानकारी एवं दस्तावेज भेजे हैं, इसकी जानकारी कर रही है। इधर, ओईएफ में कर्मचारी की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है।

आगरा के थाना सदर के अंर्तगत बुंदू कटारा 37/46 ई निवासी रविंद्र कुमार 2006 से ऑर्डनेंस व जून 2009 से ऑर्डनेंस फैक्ट्री हजरतपुर में चार्जमैन पद पर कार्यरत था। यूपी एटीएस को सूचना मिली की हजरतपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री में तैनात रविंद्र कुमार फेसबुक पर दोस्त बनीं एक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की एजेंट को संवेदनशील व गोपनीय जानकारियां भेज रहा है।

आगरा यूपी एटीएस की टीम ने उसे आगरा स्थित उसके आवास से हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही 13 मार्च को आरोपी से पूछताछ के लिए लखनऊ ले जाया गया। पूछताछ में आरोपी रविंद्र कुमार ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को भेजी गई गोपनीय जानकारियां देने की बात स्वीकार की।



यूपी एटीएस ने आरोपी द्वारा भेजी गईं पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी से अवगत कराने के बाद उसके खिलाफ शासकीय गोपनीय अधिनियम 1923 की धारा 148 बीएनएस के तहत लखनऊ में मुकदमा दर्ज करने के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रविंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह मालामाल होने के लालच में ऑर्डनेंस फैक्ट्री की गोपनीय जानकारियां भेजता था। उसने पूछताछ में यह भी बताया कि अक्सर दोनों के बीच बातें खत्म होने के बाद चैट को फोन से डिलीट कर देता था। मामले में ओईएफ का कोई भी अधिकारी फोन रिसीव नहीं कर रहे।

हनी ट्रैप में फंसकर आरोपी ने बताई थी गोपनीय जानकारी
आरोपी रविंद्र कुमार ने एटीस को बताया कि 10 माह पूर्व उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से नेहा शर्मा नाम की लड़की (पाकिस्तानी एजेंट/हैंडलर ) से हुई थी। दोनों के बीच फेसबुक, व्हाट्सएप पर चैटिंग, वीडियो कॉल तथा ऑडियो कॉल से प्यार- मोहब्बत की बातें होती थीं। वह उसकी बातों में फंसता चला गया और वह ओईएफ की गोपनीय जानकारियां देने लगा।

मालामाल होने के लालच में दे रहा थ गोपनीय जानकारी
एटीएस को आरोपी रविंद्र ने बताया कि फेसबुक पर दोस्त बनी पाकिस्तानी एजेंट की बातों में फंस गया था। बाद में उसे मालामाल होने का लालच दिया गया, जिसमें वह फंसता चला गया और उसने ओईएफ की गोपनीय जानकारियां देना शुरू कर दिया।

रविंद्र से मिलीं ये गोपनीय जानकारी
एक दस्तावेज वर्ष 2024 के ऑर्डनेंस फैक्टरी हजरतपुर व एक 2025 की प्रतिदिन प्रोडक्शन रिपोर्ट, जिसमें ड्रोन से संबंधित और गगनयान इसरो भारत सरकार के प्रोजेक्ट एवं अन्य गोपनीय जानकारी है। एक ओवरवेशन स्टोर से संबंधित दस्तावेज है, एक प्रोडक्शन संबंधी स्क्रीनिंग कमेटी का गोपनीय पत्र, बेहिसाब स्टॅाक के लिए लंबित मांग सूची है। एक गोपनीय मीटिंग की अस्वीकृत फाइल, जिसमें ऑर्डनेंस फैक्टरी के वरिष्ठ अधिकारियों एवं 51 गोरखा राइफल के अधिकारियों के देहरादून में लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल करने संबंधी वार्ता से संबंधित गोपनीय दस्तावेज हैं।

Share:

  • बिहार : होली पर पत्नि कर रही थी प्रेमी से बात, पति ने किया विरोध तो काट डाला प्राइवेट पार्ट

    Sun Mar 16 , 2025
    पटना । बिहार (Bihar) के वैशाली जिले (Vaishali district) में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जब होली (Holi) के दिन फोन पर बात करने के विवाद को लेकर पत्नी (Wife) इस कदर गु्स्साई, कि उसने चाकू से पति (Husband) का प्राइवेट पार्ट काट दिया। जिसे बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved