
इंदौर: पुलिस सूत्रों (Police Sources) के अनुसार, 2 अगस्त को ठेकेदार रणवीर सिंह (Contractor Ranveer Singh) के 35 लाख लूट (35 lakh looted) के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। आश्चर्यजनक रूप से, लूट की रिपोर्ट करने वाला ही लुटेरा (robber) निकला। आरोपी से लूटी गई राशि भी बरामद कर ली गई है और जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।
थाना लसूडिया के अंतर्गत स्कीम नंबर 78 में स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों के साथ 35 लाख की लूट को पुलिस ने सुलझा लिया है। कुछ आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और लूटी गई रकम में से लगभग 26 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस अब भी बाकी आरोपियों और शेष रकम की तलाश में जुटी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved