
डेस्क: भारत (India) की सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) को एक चौंकाने वाला सुराग मिला है, जिसमें पाकिस्तान पुलिस (Pakistan Police) के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर (Retired Sub-Inspector) नासिर ढिल्लों (Nasir Dhillon) और भारतीय यूट्यूबर (YouTuber) ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) के बीच संपर्क की पुष्टि हुई है. सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में नासिर ढिल्लों के संपर्क में थी और उसने उनके साथ एक पॉडकास्ट इंटरव्यू (Podcast Interviews) भी किया था.
नासिर ढिल्लों पाकिस्तान पुलिस से रिटायर होने के बाद यूट्यूब पर सक्रिय हो गया था. उसका चैनल तेजी से लोकप्रिय हुआ लेकिन जांच में सामने आया कि वह भारत के यूट्यूबर्स से संबंध बनाकर ISI और पाकिस्तानी सेना के लिए काम कर रहा था.
सूत्रों के अनुसार, नासिर ढिल्लों पहले भारतीय यूट्यूबर्स से दोस्ती करता, फिर उन्हें पाकिस्तानी ISI एजेंट्स से मिलवाता. इसके बाद उन्हें भारतीय सेना और सुरक्षा प्रतिष्ठानों से जुड़ी गोपनीय जानकारी जुटाने का टास्क देता था. यह प्रक्रिया बड़ी सावधानी से चलाई जा रही थी ताकि शक न हो.
जांच एजेंसियों को नासिर ढिल्लों और भारतीय यूट्यूबर दानिश के बीच संपर्क के सबूत भी मिले हैं. अब इन संबंधों की गहराई और प्रभाव की जांच की जा रही है कि क्या इन यूट्यूबर्स के जरिए संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई गई थी.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि पाकिस्तान पुलिस के सैकड़ों रिटायर्ड अधिकारी एक संगठित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो भारत के यूट्यूबर्स को निशाना बनाकर खुफिया जानकारी जुटाने में लगे हैं. इसी सिलसिले में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों का सामना कर रहीं ज्योति मल्होत्रा को 9 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया जाएगा.
इस पूरे मामले को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बड़ा खतरा माना जा रहा है. जांच एजेंसियां अब भारत में सक्रिय ऐसे अन्य यूट्यूबर्स की गतिविधियों पर भी बारीकी से नजर रख रही हैं, जिनके पाकिस्तानी लिंक होने की आशंका है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved