
लखनऊ । धर्मांतरण (Conversion) के धंधेबाज छांगुर बाबा (chhangur baba) और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन (Nasreen) की रिमांड के तीसरे दिन एटीएस (ATS) की पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। यह भी सामने आया कि दुबई और सऊदी अरब के अलावा पाकिस्तान और तुर्की से करोड़ों की रकम छांगुर की संस्थाओं को भेजी गई। काफी रकम नेपाल के एजेंटों के जरिए देश में पहुंचाई गई। विदेशी मुद्रा में आई यह रकम बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में मनी एक्सचेंज सेन्टर पर भारतीय मुद्रा में बदली गई। इसके लिए एजेन्टों को पांच से सात प्रतिशत तक कमीशन भी दिया।
रिमाण्ड पर यह बात नीतू उर्फ नसरीन ने कुबूली। नीतू ने कुछ एजेन्टों के नाम भी बताए। नीतू ने अफसरों को बताया कि कई बार एटीएम पर लगी कैश डिपाजिट मशीन से भी जमा की गई। नीतू ने पहले दिन वाली बात फिर दोहराई कि यूपी के कई जिलों के अलावा बिहार के कई इलाकों में उसके एजेन्ट है। ये लोग उसके गिरोह के नेटवर्क को लगातार फैलाने में लगे हैं।
नेपाल से भारत लाए गए धन को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर जिलों में स्थानीय मनी एक्सचेंजर्स के माध्यम से भारतीय रुपये में बदला गया। इसके अलावा, बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज, चंपारण और सुपौल जिलों में भी एजेंटों की सक्रिय भागीदारी पाई गई है, जो इस नेटवर्क को भारत के भीतर फैलाने में सहायक बने।
अयोध्या में काफी रकम पहुंची
जांच में यह भी सामने आया कि विदेशी फंडिंग की काफी रकम अयोध्या में भी पहुंचाई गई। यहां भी कई लोगों के धर्मांतरण कराने की बात सामने आ रही है। इसमें कई लड़कियां भी है। एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि अभी इसकी पुष्टि की जानी है। इनके बयान की सच्चाई को परखा जा रहा है।
खातों में मिले 48 करोड़ रुपये
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि नवीन के छह खातों में करीब 34 करोड़ रुपये जमा मिले है जबकि नसरीन के खातों में 14 करोड़ 10 लाख रुपये जमा मिले है। इन्हें सीज करा दिया गया है।
कई अन्य देशों में भी हो सकते खाते
एटीएस इस बात की भी आशंका व्यक्त कर रही है कि यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा शारजाह, दुबई और अन्य देशों में भी छांगुर बाबा व सहयोगियों के खाते हो सकते हैं। नीतू का एक खाता स्विस बैंक में होने की बात पहले ही सामने आ चुकी है। एटीएस यह भी पता कर रही है कि कहीं छांगुर का गिरोह हवाला में भी तो नहीं लगा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved